Thursday, November 21, 2024
Homeउत्तराखंडशाबाश बागेश्वर पुलिस। ₹ 2,85,000/-कीमत के 19 गुम मोबाइलों को सर्विलांस/साइबर पुलिस...

शाबाश बागेश्वर पुलिस। ₹ 2,85,000/-कीमत के 19 गुम मोबाइलों को सर्विलांस/साइबर पुलिस बागेश्वर द्वारा किया बरामद।

पुलिस अधीक्षक बागेश्वर द्वारा बरामद मोबाइलों को उनके स्वामियों के सुपुर्द कर, मोबाइल स्वामियों के चेहरे पर लौटाई मुस्कान।

◆ ₹ 2,85,000/-कीमत के 19 गुम मोबाइलों को सर्विलांस/साइबर पुलिस बागेश्वर द्वारा किया बरामद।

बागेश्वर (हि. डिस्कवर)

यह सचमुच आम पब्लिक के लिए बेहद सुखद समाचार है और साथ ही पुलिस की छवि पर चार चांद लगाने वाला भी। वरना यह बिरले ही लोग प्रदेश में होंगे जिनके मोबाइल गुमसुदगी की साईबर सेल में शिकायत बाद मोबाइल मिल पाए होंगे। हां ऐसा अक्सर जरूर होता है कि वही मोबाइल आपको बाजार में सस्ते दामों पर आसानी से बिना बिल मिल जाएंगे। बागेश्वर की सर्विलांस/साईबर सैल की प्रशंसा करनी होगी कि उनके द्वारा ₹ 2,85,000/-कीमत के 19 गुम या चोरी मोबाइलों को सर्विलांस/साइबर पुलिस बागेश्वर द्वारा बरामद किया गया।

पुलिस अधीक्षक जनपद बागेश्वर द्वारा वर्तमान समय में बढ़ते साईबर क्राइम/ऑनलाईन धोखाधड़ी के अपराधों की रोकथाम व उनमें त्वरित कार्यवाही हेतु सर्विलांस/साईबर सैल एवं समस्त थाना प्रभारियों को साइबर अपराधों से सम्बन्धित शिकायतों में त्वरित कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है। नोडल अधिकारी साईबर सैल/ क्षेत्राधिकारी महोदय कपकोट के पर्यवेक्षण में गठित सर्विलांस/साइबर क्राइम सैल बागेश्वर द्वारा इस प्रकार के प्रकरणों में प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। जिस क्रम में खोए हुए मोबाईलों के सम्बन्ध में प्राप्त प्रार्थना पत्रों पर कार्यवाही करते हुए सर्विलांस/साइबर सैल द्वारा 19 खोये हुए मोबाईल फोन बरामद किये।

विगत दिवस पुलिस अधीक्षक महोदय, बागेश्वर द्वारा उक्त बरामद 19 मोबाइलों को उनके स्वामियों को सुपुर्द किया गया। मोबाइल प्राप्त होने पर मोबाइल स्वामियों द्वारा बागेश्वर पुलिस की प्रशंसा कर आभार व्यक्त किया गया ।

चोरी/गुम मोबाइल बरामद करने वाली पुलिस टीम का विवरण:-
1-उ0नि0 कुन्दन सिंह रौतेला ।
2-कानि0 चन्दन कोहली।
3-कानि0 इमरान खान ।

Himalayan Discover
Himalayan Discoverhttps://himalayandiscover.com
35 बर्षों से पत्रकारिता के प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक व सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सामाजिक, आर्थिक, राजनैतिक, धार्मिक, पर्यटन, धर्म-संस्कृति सहित तमाम उन मुद्दों को बेबाकी से उठाना जो विश्व भर में लोक समाज, लोक संस्कृति व आम जनमानस के लिए लाभप्रद हो व हर उस सकारात्मक पहलु की बात करना जो सर्व जन सुखाय: सर्व जन हिताय हो.
RELATED ARTICLES