Friday, March 14, 2025
HomeUncategorizedएमएस धोनी के आउट होते ही विराट कोहली ने कर दी ये...

एमएस धोनी के आउट होते ही विराट कोहली ने कर दी ये गलती, फैंस हुए नाराज

पूर्व कप्तान विराट कोहली का रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) का आईपीएल 2022 में बल्ले से संघर्ष जारी है। विराट बुधवार को चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ 33 गेंदों पर 30 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद भी बैंगलोर ने पुणे के एमसीए स्टेडियम में चेन्नई को 13 रन से हरा दिया। बल्ले से विराट का खराब प्रदर्शन फैंस के लिए चिंता का विषय बना हुआ है। ऐसे में विराट उस समय एक बार फिर से फैंस के निशाने पर आ गए जब उन्होंने मुकाबले के दौरान एमएस धोनी  के आउट होने के बाद अपना रिएक्शन दिया। 33 साल के विराट उस समय अपनी भावनाओं पर काबू नहीं रख सके जब जोश हेजलवुड ने धोनी को पवेलियन का रास्ता दिखाया।

मैच के 19वें ओवर की पहली ही गेंद पर हेजलवुड ने धोनी को रजत पाटीदार के हाथों कैच करा दिया। फील्डर के कैच लेते ही विराट गुस्से से आग बबूला हो गए। इस दौरान उनका खतरनाक रिएक्शन देखने लायक था। धोनी के आउट होते ही विराट इतने गुस्से में थे कि उन्होंने अभद्र भाषा (foul language) का इस्तेमाल कर दिया। विराट की यह हरकत कैमरे में कैद हो गई। उनके इस एक्शन के बाद फैंस ने अब आरसीबी के पूर्व कप्तान की क्लास लगानी शुरू कर दी है। एक यूजर ने सोशल मीडिया पर लिखा, ‘अस्वीकार्य, वह सचमुच भारतीय सेना, खासकर धोनी को गाली दे रहा है। मैं हमेशा से जानता हूं कि कोहली देशद्रोही है।’

दुनिया के सबसे बेस्ट फिनिशर धोनी इस बार चेन्नई को जीत नहीं दिला पाए और वह तीन गेंदों पर दो रन बनाकर आउट हो गए। बैंगलोर के 8 विकेट पर 173 रन के जवाब में चेन्नई की टीम 8 विकेट पर 160 रन ही बना सकी। इस जीत के बाद बैंगलोर अब टॉप-4 में पहुंच गई है। वहीं, दूसरी तरफ चेन्नई की 10 मैचों में यह सातवीं हार थी और टीम  प्लेऑफ की दौड़ से लगभग बाहर हो चुकी है।

Himalayan Discover
Himalayan Discoverhttps://himalayandiscover.com
35 बर्षों से पत्रकारिता के प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक व सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सामाजिक, आर्थिक, राजनैतिक, धार्मिक, पर्यटन, धर्म-संस्कृति सहित तमाम उन मुद्दों को बेबाकी से उठाना जो विश्व भर में लोक समाज, लोक संस्कृति व आम जनमानस के लिए लाभप्रद हो व हर उस सकारात्मक पहलु की बात करना जो सर्व जन सुखाय: सर्व जन हिताय हो.
RELATED ARTICLES