Sunday, September 14, 2025
Homeउत्तराखंडडीएम पौड़ी की कार्यशैली की ग्रामीणों ने की खुले मन से प्रशंसा।...

डीएम पौड़ी की कार्यशैली की ग्रामीणों ने की खुले मन से प्रशंसा। गुपचुप बिना प्रोटोकॉल के जा पहुंचे राठ क्षेत्र के गाँव टीला।

पौड़ी गढ़वाल (हि. डिस्कवर)

मेरा गांव मेरा देश ..टीला, पौड़ी गढ़वाल। (क्या रहा डीएम पौड़ी के इस ट्वीट का मकसद)?

किसी आईएएस का यह तरीका भी होगा ! यह कहना जरा मुश्किल है लेकिन लोग जरूर उत्साहित और अचंभित हैं क्योंकि उन्होंने कभी कल्पना भी नहीं की थी कि जिसे वह आम पर्यटक समझ रहे हैं वह पौड़ी जिले के जिलाधिकारी धिराज गर्ब्याल हैं। इन दिनों पौड़ी के जिलाधिकारी धीराज गर्ब्याल ग्रामीणों क्षेत्रों में गुपचुप तरीके से अपने निजी वाहन से पहुंच रहे हैं। इसके पीछे उनका दोहरा मकसद है। पहला यह कि वह ग्रामीणों के बीच अपरिचित रहकर वर्तमान सरकार के कार्यों व जिलायोजनाओं का फीड लें व दूसरा ग्रामीणों तक योजनाएं पहुंच भी रही हैं या नहीं…! इसका भी आंकलन भी किया जा सके।

इसी मकसद के चलते जिलाधिकारी पौड़ी विगत पौड़ी जिले के राठ क्षेत्र के पैठाणी के दूरस्थ गांव टीला में पहुंचे। गांव में वे किसी अजनबी की तरह  घूमने लगे। पहले गांव वालों के द्वारा अनजान व्यक्ति को अपने गांव में घूमता देख उन्हें पर्यटक समझ लिया।

टीला गांव  के ग्रामीण उत्सुकता पूर्वक उनके नजदीक पहुंचकर उनसे बातें करने लगे। जिलाधिकारी भी जल्दी ही उनसे घुलमिल गए। फिर क्या था वे  बातों-बातों में उनसे ग्रामीणों से उनकी परेशानियों व सरकारी योजनाओं के लाभ को लेकर पूछने लगे। ग्रामीणों को भी लगा कोई पर्यटक घूमने के इरादे से उनके गांव पहुंचा है। बातचीत के दौरान एक ग्रामीण ने बताया कि उनके द्वारा पॉलीहाउस के लिए आवेदन किया गया था। जो अभी तक उन्हें नहीं मिल पाया है। इस बात का संज्ञान लेते ही जिलाधिकारी ने तुरंत संबंधित अधिकारी को फोन मिलाया और पॉलीहाउस के बारे में पूछताछ की।

अब ग्रामीण सकते में थे कि यह व्यक्ति आखिर है कौन? उन्हें अब विश्वास हो गया था कि व्यक्ति पर्यटक नहीं बल्कि सरकारी सिस्टम का कोई मुलाजिम हैं। परिचय जानने के बाद आखिर ग्रामीणों को पता चल ही गया कि जिन्हें वे पर्यटक समझ रहे हैं वे उनके जिले के जिलाधिकारी धीराज गर्ब्याल हैं।

खबर आग की तरह पूरे गांव में फैली कि जिलाधिकारी गांव में आये हुए हैं। खबर सुनते ही आनन-फानन लोग जो जहां थे जिलाधिकारी को देखने जुटने शुरू हो गए थे। उनके चेहरे में प्रसन्नता के साथ साथ ग्रामीण विकास की शिकायतों का भी अम्बार था जिसका जिलाधिकारी के द्वारा तुरंत मौके पर ही सभी संबंधित अधिकारियों को फोन कर तुरंत समस्या का निदान करने के निर्देश दिए जाने लगे। अपने बीच अपने जिले का जिलाधिकारी को देख ग्रामीण खुश हो गए ग्रामीणों ने बताया कि इस गांव में इस तरीके से पहली बार कोई जिलाधिकारी पहुंचा है इस दौरान जिलाधिकारी धीराज गबर्याल के द्वारा गांव के सुंदर दृश्य को अपने कैमरे में कैद भी किया फिर वह अपने निजी वाहन से वापस अन्य गांव की तरफ चले गए।

बहरहाल यूँ अजनबी बनकर बिना किसी प्रोटोकॉल के जिलाधिकारी का ग्रामीण क्षेत्रों में जा पहुंचना जहां एक ओर ग्रामीण समाज के मध्य आस की सुनहरी किरण का फूटने जैसा है वहीं दूसरी ओर बमुश्किल अपने कार्यक्षेत्र में यदाकदा दिखने वाले सरकारी मुलाजिमों के लिए परेशानी का सबब भी …क्योंकि उन्हें भी अब ये डर सताना शुरू हो गया होगा कि जाने कब हवा के झोंके की भांति डीएम साहब उनके कार्यक्षेत्र में टपक पड़ें। सच भी है…यह डर होना भी चाहिए। वैसे डीएम धीराज गर्ब्याल के इस तरह अचानक राठ क्षेत्र के किसी गांव में पहुंचकर ग्रामीणों से ग्रामीण समाज की भांति ढलकर मिलना जनता के बीच कल और आज बेहद चर्चा का बिषय बना रहा और सब दिल खोलकर डीएम की प्रशंसा करते दिखाई दिए।

Himalayan Discover
Himalayan Discoverhttps://himalayandiscover.com
35 बर्षों से पत्रकारिता के प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक व सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सामाजिक, आर्थिक, राजनैतिक, धार्मिक, पर्यटन, धर्म-संस्कृति सहित तमाम उन मुद्दों को बेबाकी से उठाना जो विश्व भर में लोक समाज, लोक संस्कृति व आम जनमानस के लिए लाभप्रद हो व हर उस सकारात्मक पहलु की बात करना जो सर्व जन सुखाय: सर्व जन हिताय हो.
RELATED ARTICLES