Saturday, July 27, 2024
Homeउत्तराखंडउपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ पहुंचे केदारनाथ धाम, राज्यपाल गुरमीत सिंह ने किया स्वागत...

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ पहुंचे केदारनाथ धाम, राज्यपाल गुरमीत सिंह ने किया स्वागत एवं अभिनंदन

देहरादून। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ केदारनाथ धाम पहुंचे हैं। उनके पहुंचते ही यहां राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेनि) ने उनका स्वागत एवं अभिनंदन किया। बाबा केदार के दर्शन के बाद उपराष्ट्रपति बदरीनाथ धाम के जाएंगे।उपराष्ट्रपति के बदरीनाथ दौरे को लेकर प्रशासन ने पूरी व्यवस्थाएं कर दी हैं। भगवान बदरीविशाल के दर्शन और पूजा अर्चना के बाद पौने बारह बजे देहरादून के लिए निकलेंगे। उनके दौरे को लेकर बदरीनाथ मंदिर परिसर करीब तीन घंटे तक जीरो जोन में तब्दील रहेगा।

धाम में अभिषेक पूजा के बाद सुबह आठ बजे आम यात्रियों की आवाजाही बंद कर दी जाएगी। सुबह 11:30 के बाद ही यात्रियों को मंदिर में जाने की अनुमति रहेगी। सुरक्षा की दृष्टि से साकेत तिराहे से मंदिर परिसर तक पुलिस तैनात रहेगी। गुरुवार को उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ दो दिवसीय उत्तराखंड यात्रा पर देहरादून पंहुचे थे।

इस दौरान उनके साथ उनकी पत्नी डॉ. सुदेश धनखड़ भी मौजूद रहीं। जीटीसी हेलीपैड पहुंचने पर उपराष्ट्रपति को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। यहां राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेनि) ने स्वागत एवं अभिनंदन किया।

Himalayan Discover
Himalayan Discoverhttps://himalayandiscover.com
35 बर्षों से पत्रकारिता के प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक व सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सामाजिक, आर्थिक, राजनैतिक, धार्मिक, पर्यटन, धर्म-संस्कृति सहित तमाम उन मुद्दों को बेबाकी से उठाना जो विश्व भर में लोक समाज, लोक संस्कृति व आम जनमानस के लिए लाभप्रद हो व हर उस सकारात्मक पहलु की बात करना जो सर्व जन सुखाय: सर्व जन हिताय हो.
RELATED ARTICLES

ADVERTISEMENT