यमकेश्वर। देर रात्रि थाना लक्ष्मणझूला द्वारा SDRF को सूचित किया गया कि ऋषिकेश से यमकेश्वर जाते समय यमकेश्वर रोड पर बड़ेथ के पास एक बोलेरो वाहन अनियंत्रित होने से लगभग 200 मीटर गहरी खाई में दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। उक्त सूचना पर SDRF टीम इंस्पेक्टर कविंद्र सजवाण के साथ रेस्क्यू उपकरणों को लेकर तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई।
SDRF टीम द्वारा घटनास्थल पर पहुँचकर रात्रि के घनघोर अंधेरे व अत्यधिक विषम परिस्थितियों में उक्त वाहन जो कि गहरी खाई में गिरा हुआ था, वाहन में सवार 2 लोगों को तत्काल स्ट्रैचर द्वारा मुख्य मार्ग पर लाकर एम्बुलेंस के माध्यम से अस्पताल पहुँचाया गया।
घायलों का विवरण:-
1- संजय सिंह पुत्र मनमोहन सिंह उम्र – 32 बिगरुखाल
2- गौरव पंवार पुत्र विंनोद कुमार उम्र 34 नीलकंठ तोली