Wednesday, July 16, 2025
HomeUncategorizedइंदौर-भोपाल के मध्य 71 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी वंदे...

इंदौर-भोपाल के मध्य 71 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी वंदे भारत ट्रेन, जल्द होगा ट्रायल

इंदौर। 27 जून को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इंदौर-भोपाल वंदे भारत सहित पांच ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे। वंदे भारत ट्रेन का नया रैक भोपाल पहुंच गया है। जल्द ही ट्रेन का इंदौर तक ट्रायल रन होगा। दोनों शहरों के बीच 71 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से ट्रेन चलेगी। ट्रेन के लोकार्पण से पहले 20 या 21 जून को ट्रेन का ट्रायल करने की तैयारी अफसरों ने की है।

16 कोच के रैक को आठ-आठ कोच में बांटकर भोपाल से इंदौर और भोपाल से जबलपुर के बीच चलाया जाएगा। ट्रेन दोनों शहरों के बीच सप्ताह में दो दिन चलेगी। कमलापति रेलवे स्टेशन से 27 जून को प्रधानमंत्री द्वारा ट्रेन को हरी झंडी दिखाई जाएगी। इस ट्रेन का पांच मिनिट का स्टापेज उज्जैन में रहेगा, लेकिन पहले दिन हर स्टेशन पर ट्रेन रुकेगी और वहां उसका स्वागत होगा। रविवार को छोडक़र बाकी दिन यह ट्रेन चलेगी।

इंदौर से भोपाल के लिए ट्रेन सुबह 6:20 बजे रवाना होगी। 7:20 बजे ट्रेन उज्जैन पहुंचगी और भोपाल स्टेशन पर पहुंचने का समय 9:50 रहेगा। इस तरह यह ट्रेन साढ़े तीन घंटे का समय इंदौर से भोपाल तक की यात्रा के लिए लेगी। भोपाल से यह ट्रेन शाम 6:40 बजे रवाना होगी और रात 10:10 बजे इंदौर पहुंचगी। इसी प्रकार भोपाल से जबलपुर के लिए ट्रेन साढ़े नौ बजे रवाना होगी। दोनों ट्रेनों को लिंक करने की तैयारी की जा रही है, ताकि इंदौर के यात्रियों को भोपाल से जबलपुर के लिए ट्रेन मिल सके।

Himalayan Discover
Himalayan Discoverhttps://himalayandiscover.com
35 बर्षों से पत्रकारिता के प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक व सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सामाजिक, आर्थिक, राजनैतिक, धार्मिक, पर्यटन, धर्म-संस्कृति सहित तमाम उन मुद्दों को बेबाकी से उठाना जो विश्व भर में लोक समाज, लोक संस्कृति व आम जनमानस के लिए लाभप्रद हो व हर उस सकारात्मक पहलु की बात करना जो सर्व जन सुखाय: सर्व जन हिताय हो.
RELATED ARTICLES