उत्तरकाशी(हि. डिस्कवर)।
देर रात्रि एसडीआरएफ टीम को थाना बड़कोट से सूचना मिली कि डाबरकोट में एक वाहन खाई में गिर गया। जिसकी सर्चिंग हेतु एसडीआरएफ टीम की आवश्यकता है। सूचना प्राप्त होने पर एसडीआरएफ पोस्ट बड़कोट से रेस्क्यू टीम तत्काल मय रेस्क्यू उपकरणों के घटनास्थल के लिए रवाना हुई।
एसडीआरएफ टीम को घटनास्थल पर पहुंचने के उपरांत पता चला कि उक्त वाहन बोलोरो जिसका वहां संख्या UK 14 TA 0635 है जिसमें 13 लोग सवार थे। जो कि यमुनोत्री धाम दर्शन करने हेतु जा रहे थे, डाबरकोट के समीप वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गया। जिसमे 04 बच्चे सहित 10 लोग घायल हो गए व 03 लोगों की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई थी।
एसडीआरएफ टीम द्वारा अत्यंत विषम परिस्थितियों व रात्रि के घनघोर अंधेरे में गहरी खाई में उतरकर उक्त वाहन तक अपनी पहुंच बनाई गई। जिसमे सर्वप्रथम सभी घायलों को रेस्क्यू कर मुख्य मार्ग तक पहुंचाकर 108 के माध्यम से जिला अस्पताल भेजा । व उसके उपरांत मृत लोगों के शवों को बरामद कर जिला पुलिस के सुपर्द किया ।