Wednesday, January 21, 2026
Homeउत्तराखंडउत्तराखंड के डीजीपी अशोक कुमार ने हेल्पलाइन नंबर किए जारी,मिलेगी हर जानकारी।

उत्तराखंड के डीजीपी अशोक कुमार ने हेल्पलाइन नंबर किए जारी,मिलेगी हर जानकारी।

देहरादून (हि. डिस्कवर)।

आपदा के सम्बंध में राहत बचाव अभियान के लिए उत्तराखंड के डीजीपी अशोक कुमार के द्वारा जारी इन नंबरों (9411199317, 98188 40990) पर जानकारी के लिए संपर्क कर सकते हैं. आपदा से जुड़ी अपडेट के लिए उत्तराखंड पुलिस की वेबसाइट और सोशल मीडिया हैंडल पर लगातार अपडेट दिया जा रहा है।

डीआईजी नीलेश आनंद भरणे के नेतृत्व में उत्तराखंड पुलिस कंट्रोल रूम संचालित किया जा रहा है. आपदा से जुड़ी जानकारी के लिए उत्तराखंड पुलिस कंट्रोल रूम में सीधे डीआईजी नीलेश आनंद भरणे से भी इस नंबर 7500016666 पर फोन कर वार्ता कर सकते हैं। चमोली में ग्लेशियर टूटने से आयी भीषण आपदा के बाद एसडीआरएफ, आईटीबीपी और सेना सहित तमाम राहत बचाव दल लापता लोगों को खोजने में जुटे हैं. वहीं, राहत, बचाव और सर्च अभियान में और तेजी लाने में किसी भी तरह की मदद के लिए उत्तराखंड के डीजीपी अशोक कुमार ने मोबाइल नंबर हेल्पलाइन के लिए जारी किए हैं, ताकि किसी भी स्तर पर सूचना देकर राहत बचाव कार्य में कोई कमी न रह सके।

Himalayan Discover
Himalayan Discoverhttps://himalayandiscover.com
35 बर्षों से पत्रकारिता के प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक व सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सामाजिक, आर्थिक, राजनैतिक, धार्मिक, पर्यटन, धर्म-संस्कृति सहित तमाम उन मुद्दों को बेबाकी से उठाना जो विश्व भर में लोक समाज, लोक संस्कृति व आम जनमानस के लिए लाभप्रद हो व हर उस सकारात्मक पहलु की बात करना जो सर्व जन सुखाय: सर्व जन हिताय हो.
RELATED ARTICLES