Friday, August 22, 2025
Homeउत्तराखंडउत्तराखंड के सीएम धामी की बड़ी सौगात, 118 करोड़ 35 लाख की...

उत्तराखंड के सीएम धामी की बड़ी सौगात, 118 करोड़ 35 लाख की राशि का राहत पैकेज जारी, जानिए किसकी होगी मुश्किलें कम और सुधरेगी आर्थिकी।

देहरादून (हि. डिस्कवर)।

उत्तराखंड के मुख्यंत्री पुष्कर सिंह धामी ने महिला स्वयं सहायता समूहों और राज्य सरकार की स्वरोजगार योजनाओं से जुड़ने लाभार्थियों को बड़ी सौगात दी है। कोरोना काल में प्रभावित होने के कारण सरकार ने 118 करोड़ 35 लाख रुपये की राशि का राहत पैकेज जारी किया है। इसका 7 लाख 54 हजार 984 को लाभ मिलेगा।

कोरोना संकट के चलते प्रदेशभर में कार्यरत महिला स्वयं सहायता समूहों को भी उनके कृषि समेत अन्य उत्पादों की बिक्री न होने के कारण काफी नुकसान उठाना पड़ा है। नतीजतन वे बैंकों से लिए गए ऋण की अदायगी तक नहीं कर पा रहे हैं। इस सबको देखते हुए अब प्रदेश सरकार का ध्यान भी इन समूहों की तरफ गया है।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने महिला सहायता समूहों और राज्य सरकार की स्वरोजगार योजनाओं से जुड़े लाभार्थियों के लिए 118 करोड़ 35 लाख रुपये की राशि का राहत पैकेज जारी किया है। इससे उनकी मुश्किलें कम होगी और उनकी आर्थिकी सुधर पाएगी।

Himalayan Discover
Himalayan Discoverhttps://himalayandiscover.com
35 बर्षों से पत्रकारिता के प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक व सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सामाजिक, आर्थिक, राजनैतिक, धार्मिक, पर्यटन, धर्म-संस्कृति सहित तमाम उन मुद्दों को बेबाकी से उठाना जो विश्व भर में लोक समाज, लोक संस्कृति व आम जनमानस के लिए लाभप्रद हो व हर उस सकारात्मक पहलु की बात करना जो सर्व जन सुखाय: सर्व जन हिताय हो.
RELATED ARTICLES