देहरादून/बेंगलुरु (हि. डिस्कवर)।
देशभर के कृषि मंत्रियो के दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन के लिए बंगलुरू पहुँचने पर उत्तराखंड के कृषि एवं कृषक कल्याण मंत्री गणेश जोशी का स्थानीय रीति-रिवाज से भव्य स्वागत हुआ।
इस सेमिनार में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, प्राकृतिक खेती, विपणन, एफ़पीओ किसान सम्मान निधि एवं डिजिटल कृषि सहित ई-नाम जैसी महत्वपूर्ण विषयों पर प्रजेंटेशन, लघु फ़िल्म संबंधी वार्ता होगी। मंत्री ने कहा कि इस राष्ट्रीय सेमिनार के निस्कर्ष के बाद उत्तराखंड के किसानो को कई प्रकार से लाभ होगा। विदित ही है की मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में प्रदेश सरकार किसानो की आय बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। दो दिवसीय इस राष्ट्रीय सेमिनार में केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर मुख्य अतिथि होंगे।
सम्मेलन के दौरान विषयगत क्षेत्रों पर ध्यान केंद्रित करते हुए तकनीकी सत्र आयोजित किए जाएंगे, ये विषय है- डिजिटल कृषि, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, प्राकृतिक खेती, एफपीओ, ई-नाम, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन, कृषि अवसंरचना कोष तथा आईसीएआर द्वारा विकसित नई तकनीक. सम्मेलन के दौरान विभिन्न राज्यों में कृषि और संबद्ध क्षेत्र में अपनाई गई सर्वोत्तम प्रथाओं पर एक अलग सत्र तकनीकी सत्रों के साथ एकीकृत किया जाएगा.