Thursday, December 5, 2024
HomeUncategorizedअमेरिका ने हवाई यात्रा के लिए कोविड टीकाकरण की अनिवार्यता की समाप्त

अमेरिका ने हवाई यात्रा के लिए कोविड टीकाकरण की अनिवार्यता की समाप्त

वाशिंगटन। अमेरिका में 25 अक्टूबर 2021 में अंतरराष्ट्रीय हवाई यात्रा के लिए शुरू की गई कोविड-19 टीकाकरण की अनिवार्यता को समाप्त कर दिया है। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने आज यहां की गई नई उद्घोषणा में कहा कि हमने जो प्रगति की है और हमारे सार्वजनिक स्वास्थ्य विशेषज्ञों के नवीनतम मार्गदर्शन के आधार पर मैंने यह निर्धारित किया है कि हमें अक्टूबर 2021 में लगाए गए अंतरराष्ट्रीय हवाई यात्रा प्रतिबंधों की आवश्यकता नहीं है।

बाइडेन के अनुसार, महामारी की शुरुआत के बाद से कोविड-19 मामले और मौतें सबसे निचले स्तर पर हैं, जबकि अमेरिका के पास अब उच्च परिणाम के नए संस्करण के संभावित उद्भव का पता लगाने और इससे निपटने के साधन हैं।
उन्होंने कहा कि नई उद्घोषण 12 मई से प्रभावी होगी। उल्लेखनीय है कि अभी तक गैर-अमेरिकी नागरिकों, अमेरिकी नागरिकों, या वैध स्थायी निवासियों को अमेरिका आने के लिए विमान पर सवार होने से पहले कोविड-19 के पूरे टीकाकरण का प्रमाण दिखाना आवश्यक है।

Himalayan Discover
Himalayan Discoverhttps://himalayandiscover.com
35 बर्षों से पत्रकारिता के प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक व सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सामाजिक, आर्थिक, राजनैतिक, धार्मिक, पर्यटन, धर्म-संस्कृति सहित तमाम उन मुद्दों को बेबाकी से उठाना जो विश्व भर में लोक समाज, लोक संस्कृति व आम जनमानस के लिए लाभप्रद हो व हर उस सकारात्मक पहलु की बात करना जो सर्व जन सुखाय: सर्व जन हिताय हो.
RELATED ARTICLES