Wednesday, December 25, 2024
Homeउत्तराखंडएकजुट होकर राज्य के समग्र विकास आवश्यक -ऋतु खंडूरी

एकजुट होकर राज्य के समग्र विकास आवश्यक -ऋतु खंडूरी

देहरादून, 11 दिसंबर 2024 (हि. डिस्कवर)

उत्तराखंड के पर्यटन मंत्री, सतपाल महाराज ने आज विधानसभा अध्यक्ष, ऋतु खण्डूडी भूषण से उनके देहरादून यमुना कॉलोनी स्थित शासकीय आवास पर शिष्टाचार भेंट की। इस अवसर पर दोनों नेताओं के बीच विधानसभा कोटद्वार और प्रदेश के विकास से संबंधित कई समसामयिक मुद्दों पर गहन चर्चा हुई।

बैठक में पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने ऋतु खण्डूडी को प्रदेश के पर्यटन क्षेत्र के विकास के लिए विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी दी। साथ ही, उन्होंने विधानसभा क्षेत्र कोटद्वार और राज्य के अन्य क्षेत्रों में हो रहे विकास कार्यों पर भी चर्चा की।

दोनों नेताओं ने एकजुट होकर राज्य के समग्र विकास और लोगों के जीवन स्तर को बेहतर बनाने के लिए मिलकर कार्य करने की प्रतिबद्धता जताई।

इस मुलाकात के दौरान विधानसभा अध्यक्ष और पर्यटन मंत्री ने विभिन्न विकास परियोजनाओं के क्रियान्वयन में सहयोग और समन्वय पर भी जोर दिया, ताकि राज्य में बुनियादी ढांचे का और सुधार हो सके और पर्यटन को बढ़ावा मिल सके।

Himalayan Discover
Himalayan Discoverhttps://himalayandiscover.com
35 बर्षों से पत्रकारिता के प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक व सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सामाजिक, आर्थिक, राजनैतिक, धार्मिक, पर्यटन, धर्म-संस्कृति सहित तमाम उन मुद्दों को बेबाकी से उठाना जो विश्व भर में लोक समाज, लोक संस्कृति व आम जनमानस के लिए लाभप्रद हो व हर उस सकारात्मक पहलु की बात करना जो सर्व जन सुखाय: सर्व जन हिताय हो.
RELATED ARTICLES