Tuesday, October 21, 2025
Homeउत्तराखंडकेंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बोले-एक और मौका दीजिए, तस्वीर बदल देंगे।...

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बोले-एक और मौका दीजिए, तस्वीर बदल देंगे। रावत साहब डेनिस के घोटाले का जवाब क्यों नहीं देते?

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने हरीश रावत को डेनिस शराब मामले में घेरा।

◆ अमित शाह ने सरकार की पीठ थपथपाई तो साथ ही त्रिवेंद्र रावत के कार्यों को भी सराहा। 

शाह ने मुख्यमंत्री घसियारी कल्याण योजना का शुभारंभ किया।

उत्तराखंड के हर घर में खुशहाली लाने का काम करेंगे धामी।

अमि‍त शाह बोले- जल्‍द बनाएंगे राम मंदिर, कांग्रेस अपना स्टैंड बताए।

देहरादून (हि. डिस्कवर टीम)

उत्तराखण्ड दौरे पर आए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के भाषणों ने साफ जाहिर कर दिया कि यह दौरा उनका आगामी विधान सभा चुनाव की शँखभेरी बजाने जैसा है। उनके उदबोधन में साफ था कि पुनः भाजपा को मौका दें क्योंकि पिछले पांच बर्ष किसी भी सरकार के लिए पर्याप्त नहीं होते अतः पुनः मौका दें ताकि वे प्रदेश के तस्वीर बदल सकें।

उत्तराखंड दौरे पर आए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने देहरादून स्थित बन्नू स्कूल के मैदान में जनता  को संबोधित करते हुए कहा कि पूर्ववर्ती कांग्रेस को ये याद नहीं रहा कि सहकारिता आंदोलन टूटेगा तो इससे जुड़े व्यक्तियोंं का क्या होगा। प्रधानमंत्री मोदी ने इस दर्द को समझा और सहकारिता मंत्रालय बनाया। यह उनका सौभाग्य है कि वह पहले सहकारिता मंत्री बने हैं। उन्होंने सहकारिता को बढ़ावा देने के लिए प्रशिक्षण को जरूरी बताया और कहा कि उत्तराखंड में स्थापित हो रहे ऐसे संस्थान का बड़ा लाभ मिलेगा। पैक्स के कंप्यूटरीकरण को केंद्र सरकार भी योजना बना रही है। इस बारे में नाबार्ड के अधिकारियों से कहा गया है कि वे उत्तराखंड माडल का अध्ययन करें। संभव है इसे पूरा देश स्वीकार करे।

केंद्रीय गृह व सहकारिता मंत्री व भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह शनिवार को उत्तराखंड में पार्टी के चुनाव अभियान का आगाज करने पहुंचे। यहां शाह ने राज्य सरकार की घसियारी कल्याण योजना का भी शुभारंभ किया है। और कांग्रेस को आड़े हाथ लिया। वहीं अमित शाह की प्रदेश पदाधिकारियों संग होने वाली बैठक और भाजपा कोर ग्रुप की बैठक रद्द कर दी गई।

शाह ने मुख्यमंत्री घसियारी कल्याण योजना का शुभारंभ किया।


संबोधन से पहले उन्होंने सहकारिता विभाग की मुख्यमंत्री घसियारी कल्याण योजना का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत पशुपालन से जुड़ी महिलाओं को 75 प्रतिशतसब्सिडी पर दो किलो वैज्ञानिक ढंग से तैयार चारा मिलेगा। इससे एक लाख किसान भी लाभांवित होंगे। उन्होंने राज्य की 670 पैक्स समितियों का कंप्यूटरीकरण व गंगाजल अमृत योजना और सहकारी समितियों के ट्रेनिंग सेंटर का उद्घाटन किया और सहकारिता ट्रेनिंग सेंटर के भवन का शिलान्यास किया। उन्होंने महिला समूहों को पांच-पांच लाख के ऋण के चैक वितरित किए।

उत्तराखंड के हर घर में खुशहाली लाने का काम करेंगे धामी।
कहा कि गड्ढ़ा बहुत बड़ा है और पांच साल में नहीं भरेगा, इसलिए जनता एक मौका और दे। उन्होंने वादा किया कि पीएम मोदी और सीएम धामी उत्तराखंड के हर घर में खुशहाली लाने का काम करेंगे। उत्तराखंड में विकास की बयार तभी आई जब यहां पूर्ण बहुमत की भाजपा सरकार बनीं। शाह देहरादून के रेसकोर्स स्थित बन्नू स्कूल मैदान में सहकारिता विभाग के कार्यक्रम में एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे।

जनसभा में उन्होंने जनता से अपील की कि वह आने वाले दिनों में कोई गलत फैसला न ले। शाह ने कहा कि हम लोग विकास को मानते हैं। गरीबों का दर्द जानते हैं। क्योंकि हमारे नेता चाय बेचने वाले परिवार में पैदा हुए। उन्होंने अपील की कि मोदी पर विश्वास करें और धामी को मौका दें। हम उत्तराखंड को बदल देंगे।

त्रिवेंद्र सरकार को काम के पूरे नंबर दे गए अमित शाह । कांग्रेस व हरीश रावत को घेरा।

शाह ने कांग्रेस व पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत को जमकर घेरा और कहा कि जब चुनाव आता है, कांग्रेस तुरंत नए कपड़े सिलवा देती है। पांच साल कांग्रेस कहां थी, इसका कोई हिसाब-किताब नहीं है। हरीश रावत को जनता जान चुकी है। उनके कार्यकाल में नकली शराब का घपला हुआ था, जिसका रावत को जवाब देना चाहिए। उन्होंने रावत को अपना स्टिंग देखने की नसीहत दी और कहा कि सिर्फ सत्ता पाने को लेकर तुष्टिकरण की राजनीति करने वाली कांग्रेस लोककल्याण के कार्य नहीं कर सकती। उन्होंने कहा कि भाजपा ने अपने घोषणापत्र के 85 फीसद वायदे पूरे किए हैं। साथ ही रावत को चुनौती दी कि वह कांग्रेस के घोषणा पत्र की सूची बना लें। इस पर दो-दो हाथ के लिए वह भाजयुमो के अध्यक्ष को भेजेंगे।

अमि‍त शाह बोले- जल्‍द बनाएंगे राम मंदिर, कांग्रेस अपना स्टैंड बताए।

एक और मौका दीजिए, तस्वीर बदल देंगे।

शाह ने कहा कि उत्तराखंड में हर घर में गैस, बिजली, शौचालय, हेल्थ कार्ड का इंतजाम हुआ है। 2022 तक हर घर को नल से जल मिलेगा। साथ ही कांग्रेस से सवाल किया कि उसने 70 साल में क्या किया, वह इसका हिसाब दे। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड वीर भूमि है। प्रत्येक घर से कोई न कोई जवान सेना में है। पूर्व में कांग्रेस ने वन रैंक-वन पेंशन का मसला लटकाए रखा, जिसे प्रधानमंत्री मोदी ने सुलझाया। विकास के परिप्रेक्ष्य में कहा कि गड्ढा बहुत बड़ा है, पांच साल में नहीं भरेगा। हमें एक मौका दीजिए, हर घर में खुशहाली लाने का काम मोदी-धामी की टीम करेगी।उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में उत्तराखंड की जनता कोई गलत फैसला न ले।
इससे पहले शाह ने सहकारिता विभाग की मुख्यमंत्री घस्यारी कल्याण योजना की लांचिंग, बहुद्देश्यीय प्राथमिक कृषि ऋण सहकारी समितियों (एमपैक्स) के कंप्यूटराइजेशन, सहकारी प्रशिक्षण संस्थान, निर्वाण गंगा अमृत-गंगाजली योजना का उद्घाटन किया। साथ ही विभागीय पत्रिका सहकार से समृद्धि का विमोचन किया। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और सहकारिता मंत्री डा धन सिंह रावत ने गृह मंत्री का स्वागत किया।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को कहा कि पिछले पांच साल में पीएम मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने उत्तराखंड में 85 हजार करोड़ रुपये का निवेश किया और प्रदेश सरकार ने चुनाव घोषणा पत्र की 85 प्रतिशत घोषणाएं पूरी की। उन्होंने जनता से एक मौका देने की अपील की।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सरकार की पीठ थपथपाई।

शाह ने उत्तराखंड के शहीद राज्य आंदोलनकारियों को याद किया, तो साथ ही यह भी याद दिलाया कि आंदोलनकारियों पर गोली किसने चलाई थी। उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने उत्तराखंड बनाया और अब प्रधानमंत्री मोदी इसे संवार रहे हैं। पिछले साढ़े चार साल में उत्तराखंड का चहुंमुखी विकास हुआ है। अभी भी जो काम बचे हैं, उन्हें पूर्ण कराने को भाजपा प्रतिबद्ध है। मोदी-धामी के नेतृत्व में सिर्फ भाजपा ही राज्य का भला कर सकती है। यह भाजपा की नैतिक जिम्मेदारी भी है। उन्होंने प्रदेश की धामी सरकार की पीठ थपथपाई और कहा कि सरकार जागरूक है। विकास कार्य तेजी से चल रहे हैं। आपदा के वक्त मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बेहतर ढंग से कार्य किया। उन्होंने कहा कि केदारनाथ व बदरीनाथ धामों के विकास कार्य तेजी से चल रहा हैं।

रावत साहब डेनिस के घोटाले का जवाब क्यों नहीं देते?

शाह ने उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत को निशाने पर लिया। उन्होंने कहा कि रावत साहब जनता आपको जान गई है। आप जरूर इलेक्शन लड़िए, मगर मैं आपको कहने आया हूं आप यहां मुख्यमंत्री थे। तब नकली शराब डेनिस का पूरा घपला घोटाला हुआ था। इसका उत्तराखंड को जवाब क्यों नहीं देते। उन्होंने जुम्मे की नमाज पर छुट्टी को लेकर कांग्रेस पर तुष्टिकरण करने का आरोप लगाया।
विज्ञापन

पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत को दी चुनौती।

अमित शाह ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि 2017 के चुनाव के दौरान की गई घोषणाएं लगभग पूरी हो चुकी हैं। कांग्रेस के कार्यकाल में शराब घोटाला हुआ था। कांग्रेस वादाखिलाफी करने वाली पार्टी है। कांग्रेस पार्टी विलासिता भोगने वाली पार्टी है। इनका लोकतंत्र से कोई संबंध नहीं है। कांग्रेस ने किसानों की अनदेखी की।

अमित शाह ने कांग्रेस की नीतियों पर वार करते हुए कहा कि कांग्रेस केवल चुनाव के समय ही दिखती है, बाकी समय में कांग्रेस पार्टी कहां होती है। राज्य में आई बाढ़ और कोरोना संक्रमण के दौरान पार्टी नहीं दिखी। कांग्रेस केवल चुनाव में ही दिखती है। पार्टी के नेता नए कपड़े सिलवा रहे हैं।

हम साफ नीयत से काम कर रहे हैं। हमने 85 हजार करोड़ के काम गिना दिए हैं। जिन पर कार्य चल रहा है। अगले पांच साल में ये कार्य पूरे हो जाएंगे। लेकिन कांग्रेस केवल प्रदर्शन करती है या फिर दिल्ली में राहुल गांधी की शरण में जाती है। शाह ने पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत को चुनौती दी कि कांग्रेस ने अपनी सरकार के समय के घोषणा पत्र पर कितना काम किया है, इस पर किसी भी चौराहे पर चर्चा हो जाए। शाह ने उन्हें खुली बहस की चुनौती दी। भाजपा ने अपने घोषणा पत्र में किए गए लगभग 85 प्रतिशत वादों को पूरा किया है।

कहा कि कांग्रेस अपने वादों से मुकरती है। पहले जब मैं कांग्रेस सरकार के दौरान उत्तराखंड में आया था, तो कुछ लोगों ने मुझसे मुलाकात की और मुझे बताया कि शुक्रवार को हाईवे ब्लॉक करने और वहां नमाज करने की अनुमति है। कांग्रेस केवल तुष्टिकरण करती है और उत्तराखंड के लिए कोई कल्याणकारी कार्य नहीं कर सकती।

आने वाले समय में उत्तराखंड की जनता को गलत फैसला न ले। भाजपा का साथ और प्रधानमंत्री मोदी पर विश्वास कीजिए और पुष्कर सिंह धामी को मौका दीजिए। हम उत्तराखंड को बदल कर रख देंगे। कहा कि घर में मटका खरीदना होता है तो उस पर टकोरा (मटका कच्चा है या पक्का ये देखने के लिए) लगाते हैं। तो आप भी कौन सी सरकार चुननी यह टकोरा लगाकर देखना। वरना ये (कांग्रेस) फिर से आरोपों की राजनीति करेंगे। काम कुछ नहीं करेंगे और भ्रष्टाचार की बयार आ जाएगी।

उत्तराखंड में विकास की शुरुआत हुई है। उसको समर्थन दीजिए। अन्त में भगवान बदरी-केदारनाथ और भारत माता की जय के नारों के साथ शाह ने अपना संबोधन खत्म किया और कार्यक्रम स्थल से रवाना हो गए।

Himalayan Discover
Himalayan Discoverhttps://himalayandiscover.com
35 बर्षों से पत्रकारिता के प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक व सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सामाजिक, आर्थिक, राजनैतिक, धार्मिक, पर्यटन, धर्म-संस्कृति सहित तमाम उन मुद्दों को बेबाकी से उठाना जो विश्व भर में लोक समाज, लोक संस्कृति व आम जनमानस के लिए लाभप्रद हो व हर उस सकारात्मक पहलु की बात करना जो सर्व जन सुखाय: सर्व जन हिताय हो.
RELATED ARTICLES