टिहरी गढ़वाल (हि. डिस्कवर)
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में आज उत्तराखंड के टिहरी जनपद के नरेन्द्र नगर में मध्य क्षेत्रीय परिषद की 24वीं बैठक हुई है, जिसमें उत्तराखंड के सीमांत क्षेत्रों से हो रहे पलायन और इसके निदान के एजेंडे को चर्चा के लिए रखा गया व इस पर गृहमंत्री ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सहित उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ बातचीत के जरिये जमीनी हकीकत को समझा है।
उत्तराखंड के टिहरी जिले के नरेंद्र नगर में मध्य क्षेत्रीय परिषद बैठक हुई। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में बैठक आयोजित में उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शामिल हुए। वहीं मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ऑनलाइन माध्यम से जुड़े। विश्वत सूत्रों के अनुसार इस बैठक में कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर विचार विमर्श किया गया है व उन पर ठोस कदम उठाने की बात भी सामने आई है।
ज्ञात हो कि मध्य क्षेत्रीय परिषद की इस 24वीं बैठक में उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री के अलावा इन चारों राज्यों के दो-दो मंत्री और केंद्र और राज्य सरकार के अधिकारी भाग ले रहे हैं। बैठक में उत्तराखंड की ओर से दून वैली इको जोन का नोटिफिकेशन रद्द करने के साथ -साथ सीमांत क्षेत्र से पलायन और इसके निदान के एजेंडे को चर्चा के लिए रखा गया।
वहीं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तीन दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड पहुंचे हैं।
केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री भारत सरकार अमित शाह का पुलिस ट्रेनिंग कॉलेज नरेंद्रनगर स्थित हेलीपैड में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश योगी आदित्यनाथ, सांसद टिहरी माला राज्य लक्ष्मी शाह, सांसद पौड़ी तीरथ सिंह रावत कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल द्वारा किया गया स्वागत।
इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल, सचिव बी.वी.आर.सी. पुरुषोत्तम एवं आलोक कुमार पाण्डेय, आई.जी. गढ़वाल रेंज करन सिंह नगन्याल, जिलाधिकारी मयूर दीक्षित, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नवनीत सिंह भुल्लर, जिला पंचायत अध्यक्ष टिहरी गढ़वाल सोना सजवाण, विधायक टिहरी किशोर उपाध्याय, धनोल्टी से प्रीतम सिंह पंवार, घनसाली से शक्तिलाल शाह एवं जनप्रतिनिधि मौजूद रहे जबकि देर रात्रि उन्हें विदा करने के लिए प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व पूर्व केंद्रीय शिक्षा मंत्री व वर्तमान हरिद्वार सांसद डॉ रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ व पूर्व कबीना मंत्री उत्तराखंड मदन कौशिक जॉलीग्रांट एयरपोर्ट पर मौजूद रहे।