Friday, March 14, 2025
HomeUncategorizedइंग्लैंड, आयरलैंड के लिये एक साथ रवाना होंगी दो भारतीय टीमें

इंग्लैंड, आयरलैंड के लिये एक साथ रवाना होंगी दो भारतीय टीमें

नयी दिल्ली।  पिछले साल की तरह इस साल भी भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) दो परस्पर दौरों पर अलग-अलग टीमें भेजने की तैयारी कर रहा है। भारत को एक जुलाई से इंग्लैंड के खिलाफ एक टेस्ट खेलना है, जिसके लिये टीम 16 जून को रवाना होगी, जबकि 26 और 28 जून को भारतीय टीम को आयरलैंड के खिलाफ़ दो टी20 मैच भी खेलने हैं।

क्रिकबज़ ने इस बारे में जानकारी साझा करते हुए बताया कि भारतीय टीम के कोच राहुल द्रविड़ बीसीसीआई प्रबंधन और चयनकर्ता समिति के साथ मिलकर आयरलैंड और इंग्लैंड के परस्पर दौरों के लिये चयन प्रक्रिया की देखरेख कर रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि आयरलैंड से दो टी20 मैच खेलकर भारतीय व्हाइट बॉल टीम इंग्लैंड के लिये रवाना हो जाएगी जहां वह एक जुलाई और तीन जुलाई को डर्बीशायर व नॉर्थैंप्टनशायर के खिलाफ दो अभ्यास मैच खेलेगी। इससे पहले भारतीय टेस्ट टीम को भी लेस्टरशायर के खिलाफ एक चार दिवसीय अभ्यास मैच खेलना है।

Himalayan Discover
Himalayan Discoverhttps://himalayandiscover.com
35 बर्षों से पत्रकारिता के प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक व सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सामाजिक, आर्थिक, राजनैतिक, धार्मिक, पर्यटन, धर्म-संस्कृति सहित तमाम उन मुद्दों को बेबाकी से उठाना जो विश्व भर में लोक समाज, लोक संस्कृति व आम जनमानस के लिए लाभप्रद हो व हर उस सकारात्मक पहलु की बात करना जो सर्व जन सुखाय: सर्व जन हिताय हो.
RELATED ARTICLES