Friday, October 18, 2024
HomeUncategorizedराजेंद्र इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस के दो कर्मचारियों पर कोविड की फर्जी...

राजेंद्र इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस के दो कर्मचारियों पर कोविड की फर्जी रिपोर्ट जारी करने का लगा आरोप, पुलिस ने किया गिरफ्तार

झारखंड। पुलिस ने राजेंद्र इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस से 2 लोगों को गिरफ्तार किया है। माइक्रो बायोलॉजी विभाग में डेटा ऑपरेटर के पद पर कार्यरत 2 कर्मचारियों पर आरोप है कि उन्होंने फर्जी कोविड रिपोर्ट जारी की थी। पुलिस मामले में दोनों से पूछताछ कर रही है।

आरआईएमएस से पकड़ाए दोनों युवकों ने जिसका फर्जी कोविड रिपोर्ट बनाया था, उसका नाम संजय कुमार तिवारी है। पुलिस के अनुसार, संजय तिवारी भानु कंस्ट्रक्शन का संचालक है। तिवारी 100 करोड़ रुपए से अधिक के मध्याह्न भोजन घोटाले में ईडी के आरोपी हैं। रांची के एक थाने में भी तिवारी के खिलाफ जालसाजी के 2 अलग-अलग मामले भी दर्ज हैं। राष्ट्रीय राजमार्ग पर फर्जी पहचान पत्र का इस्तेमाल करने पर जालसाजी का मामला राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने भी इसपर दर्ज कराया था। कोर्ट द्वारा आरोपी के खिलाफ गैर जमानती वारंट भी जारी किया जा चुका है।

Himalayan Discover
Himalayan Discoverhttps://himalayandiscover.com
35 बर्षों से पत्रकारिता के प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक व सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सामाजिक, आर्थिक, राजनैतिक, धार्मिक, पर्यटन, धर्म-संस्कृति सहित तमाम उन मुद्दों को बेबाकी से उठाना जो विश्व भर में लोक समाज, लोक संस्कृति व आम जनमानस के लिए लाभप्रद हो व हर उस सकारात्मक पहलु की बात करना जो सर्व जन सुखाय: सर्व जन हिताय हो.
RELATED ARTICLES