बागेश्वर (हि.डिस्कवर)
लगातार भारी बारिश के चलते पट्टी नाकुरी विकास खंड कपकोट के दो ग्राम प्रधान तब बाल-बाल बचे जब उड़ियारी गदेरे में अचानक आये उफान में अचानक पुलिया टूट गयी। उनकी कार पुलिया के साथ गदेरे में समा गई लेकिन कार पुलिया में आड़ मिलने के कारण बह नहीं सकी वरना बड़ी दुर्घटना घटित हो सकती थी।
पूर्व विधायक बागेश्वर ललित फर्स्वाण से प्राप्त जानकारी के अनुसार उन्होंने बताया कि क्षेत्र की आपदा सम्बधी समस्याओं के लेकर खण्ड विकास अधिकारी कपकोट से मिलकर वापसी में उडियार गधेरे के पास ग्राम प्रधान रीमा -क्वीटी नरेन्द्र कोहली, ग्राम प्रधान वडयूरा कुंदन भारती, व रोजगार सेवक सहित चारों लोग अचानक उड़ियारी गधेरे पर बनी पुलिया के टूट जाने के कारण गधेरे में कार सहित समा गए लेकिन सभी को मौके में सुरक्षित बाहर निकाल दिया गया है।
उन्होंने बताया कि इस सड़क का डामरीकरण उनके विधायक रहते उनके कार्यकाल में हुआ था, लेकिन वर्तमान कई स्थानों पर सड़क के कलमट टूटने के बावजूद भी इस सड़क पर न विभाग का ध्यान गया और न ही क्षेत्रीय विधायक बलवंत सिंह भौर्याल के संज्ञान में ही यह बात आई होगी वरना ऐसी दुर्घटना नहीं होती। उन्होंने कहा कि कल शाम से लेकर अभी तक जो जानकारी उन्हें मिली है उसके अनुसार न विधायक ही वहां देखने गए न जिला प्रशासन से कोई विभागीय अधिकारी ही घटना स्थल के मौके मुआवने के लिए पहुंचा है जबकि विधायक भौर्याल का गांव घटना स्थल के बेहद करीब है व ग्राम प्रधान उनके गांव के नीचे वाले गांव के हैं। उन्होंने जिला प्रशासन व तहसील प्रशासन आपदा प्रबंधन से वाहन निकालने व यातायात सुचारू करने मे सहयोग करने की अपील की है।
ज्ञात हो कि यह 72 किमी. मोटर मार्ग बालीघाट दोफाड़ धरमगढ मोटर मार्ग नाम से जाना जाता है जोपिथौरागढ़ चौकड़ी के पास मुख्य राजमार्ग से मिलता है। इस सड़क मार्ग पर तमाम खड़िया की खानें हैं, जिस कारण यहां भारी भरकम ट्रक व अन्य वाहन चलते रहते हैं।