Friday, May 9, 2025
HomeUncategorizedमौसम में हो रहा यह उतार- चढ़ाव कर सकता है आपको बीमार,...

मौसम में हो रहा यह उतार- चढ़ाव कर सकता है आपको बीमार, बरतें यह चार सावधानियां

देहरादून। मौसम में बदलाव से स्वास्थ्य चिंताएं भी बढ़ने लगी हैं। लगातार बदलता मौसम बीमार कर सकता है, ऐसे में सावधानी बरतने की जरूरत है। ऐसे में सचेत रहने की आवश्यकता है। खासकर बच्चों व बुजुर्गों का खास ख्याल रखना होगा। एसके मेमोरियल अस्पताल के सहयोग से आयोजित स्वास्थ्य शिविर में जनरल विशेषज्ञ चिकित्सकों ने स्थानीय लोगों को निशुल्क परामर्श दिया। वहीं, आरना डायग्नोस्टिक सेंटर के सहयोग से ब्लड शुगर, ब्लड प्रेशर, कोलेस्ट्रोल, थायराइड, यूरिक एसिड आदि की निश्शुल्क जांच की गई।

शिविर का हर आयु वर्ग के लोग ने लाभ उठाया। बड़ी संख्या में लोग ने हड्डी रोग विशेषज्ञ डा. सिद्धार्थ खन्ना से जोड़ों एवं मासपेशियों में दर्द संबंधी परामर्श लिया। जिन्होंने नियमित पैदल चलने, सीढ़ी चढ़ने आदि पर जोर दिया। साथ ही वजन को संतुलित बनाए रखने के साथ कैल्शियम एवं विटामिन डी से भरपूर आहार लेने के लिए कहा।

इन सावधानियों को जरुर बरतें
वर्षा के पानी में बिल्कुल न भीगें
गर्म भोजन का सेवन करें
गर्म कपड़े पहनें
बीमार होने की स्थिति में तत्काल चिकित्सक से संपर्क करें।
Himalayan Discover
Himalayan Discoverhttps://himalayandiscover.com
35 बर्षों से पत्रकारिता के प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक व सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सामाजिक, आर्थिक, राजनैतिक, धार्मिक, पर्यटन, धर्म-संस्कृति सहित तमाम उन मुद्दों को बेबाकी से उठाना जो विश्व भर में लोक समाज, लोक संस्कृति व आम जनमानस के लिए लाभप्रद हो व हर उस सकारात्मक पहलु की बात करना जो सर्व जन सुखाय: सर्व जन हिताय हो.
RELATED ARTICLES