Monday, December 23, 2024
Homeउत्तराखंडइन दिनों सुर्खियों में छायी अल्‍मोड़ा जिले के भिकियासैंण की एक मुर्गी,...

इन दिनों सुर्खियों में छायी अल्‍मोड़ा जिले के भिकियासैंण की एक मुर्गी, एक दिन में इतने अंडे देने का बनाया नया रिकॉर्ड

अल्‍मोड़ा। उत्‍तराखंड में अल्‍मोड़ा जिले के भिकियासैंण की एक मुर्गी इन दिनों खबरों में है। उसने एक दिन में 31 अंडे देने का अनोखा रिकॉर्ड बनाया है। जिसके बाद मुर्गी और उसके अंडे देखने के लिए दूर-दराज से लोग पहुंच रहे हैं। एक मुर्गी लगातार अंडे दिए जा रही है। इसे प्राकृतिक की देन कहें या फिर कोई चमत्कार। लेकिन मुर्गी ने एक ही दिन में 31 अंडे देकर लोगों को दांतों तले अंगुली चबाने को मजबूर कर दिया है। विश्व रिकॉर्ड की संभावना जताते हुए इस घटना को गिनीज बुक में दर्ज करवाने की मांग की जा रही है।

तहसील के बासोट में गिरीश चंद्र बुधानी ने यह मुर्गी पाली हुई है। मूंगफली और लहसुन की शौकीन मुर्गी ने अलग ही कारनामा कर दिया है। 25 दिसंबर यानी बीते रविवार की शाम करीब पांच बजे जब गिरीश अपने घर पहुंचे तो उनकी मुर्गी लगातार दो-दो करके अंडे देती जा रही थी। सुबह आठ बजे से अंडे देने का दौर शुरू हुआ और पूरा दिन रुक-रुककर यह प्रक्रिया चलती रही। रात करीब 10 बजे तक मुर्गी ने 31 अंडे दिए। घटना के बाद पूरे क्षेत्र में यह बात तेजी से फैलने लगी। इस दौरान उनके घर इस मुर्गी को देखने लोगों की भीड़ जमा होने लगी है।

बताया जा रहा है कि उनकी दो मुर्गियां हैं और वह मुर्गियों को सामान्य भोजन के साथ ही मूंगफली भी खिलाते हैं। प्रतिदिन मुर्गी करीब 200 ग्राम मूंगफली खा लेती है। आंखों के सामने मुर्गी के अंडे देने की घटना देख परिवार के सभी लोग चौंक गए। उन्हें मुर्गी के स्वास्थ्य के प्रति भी भय होने लगा। लेकिन पशु चिकित्सक ने उन्हें मुर्गी के पूरी तरह स्वस्थ होने की बात कही। वहीं इसके बाद ऊपरी हवा या अंध विश्वास को लेकर भी चर्चाए रहीं, लेकिन फिलहाल इसकी भी कोई पुष्टि नहीं हो सकी है।

Himalayan Discover
Himalayan Discoverhttps://himalayandiscover.com
35 बर्षों से पत्रकारिता के प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक व सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सामाजिक, आर्थिक, राजनैतिक, धार्मिक, पर्यटन, धर्म-संस्कृति सहित तमाम उन मुद्दों को बेबाकी से उठाना जो विश्व भर में लोक समाज, लोक संस्कृति व आम जनमानस के लिए लाभप्रद हो व हर उस सकारात्मक पहलु की बात करना जो सर्व जन सुखाय: सर्व जन हिताय हो.
RELATED ARTICLES