Thursday, December 26, 2024
Homeउत्तराखंडप्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में आज हल्की बारिश की आशंका, जानिए...

प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में आज हल्की बारिश की आशंका, जानिए मैदानी इलाकों में कैसा रहेगा मौसम का मिजाज

देहरादून। मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में आज (मंगलवार) हल्की बारिश होने की आशंका है। वहीं मैदानी इलाकों में मौसम साफ रहेगा। हालांकि आने वाले दिनों में पर्वतीय इलाकों में बारिश और ओलावृष्टि की संभावना है। जिससे मैदानी इलाकों में तापमान में कमी दर्ज की जा सकती है।

राजधानी में अधिकतम तापमान 38 और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री रहेगा। इस साल उत्तराखंड में पांच दिन की देरी से मानसून आएगा। मौसम के विज्ञान केंद्र देहरादून के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार प्रदेश  में मानसून 20 से 25 जून के बीच आएगा। शहर में लगातार चढ़ते पारे ने लोगों को गर्मी का अहसास कराया। लगातार खिल रही चटख धूप के कारण सोमवार को अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया। इससे दिन में पर्यटक होटलों से बाहर नहीं निकले और सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा। मालरोड सहित विभिन्न पर्यटक स्थलों पर दिन में बहुत कम पर्यटक नजर आए।

वहीं, कैंपटी और धनोल्टी में भी लोगों को दिन में गर्मी महसूस होने लगी है। कैंपटी में अधिकतम तापमान 32 और धनोल्टी में 29 डिग्री तक पहुंच गया है। कैंपटी फॉल में बड़ी संख्या में लोग पहुंचकर झरने का आनंद ले रहे हैं। धनोल्टी निवासी देवेंद्र बेलवाल ने बताया कि दिन में मौसम में गर्मी का अहसास होने से पर्यटक होटलों में रहना पसंद कर रहे हैं। सड़कें सुनसान नजर आ रही हैं। वहीं, पर्यावरणविद् विपिन कुमार का कहना है कि पहाड़ में तापमान बढ़ने का सबसे बड़ा कारण ग्लोबल वार्मिंग है। अनियंत्रित निर्माण कार्यों और सिमटती हरियाली भी मौसम पर असर डाल रही है।

Himalayan Discover
Himalayan Discoverhttps://himalayandiscover.com
35 बर्षों से पत्रकारिता के प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक व सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सामाजिक, आर्थिक, राजनैतिक, धार्मिक, पर्यटन, धर्म-संस्कृति सहित तमाम उन मुद्दों को बेबाकी से उठाना जो विश्व भर में लोक समाज, लोक संस्कृति व आम जनमानस के लिए लाभप्रद हो व हर उस सकारात्मक पहलु की बात करना जो सर्व जन सुखाय: सर्व जन हिताय हो.
RELATED ARTICLES