देहरादून (हि. डिस्कवर)।
उत्तराखंड के अस्पतालों में ऑक्सीजन की आपूर्ति सुनिश्चित करवाने के लिए केंद्र सरकार द्वारा चलाई गई ऑक्सीजन एक्सप्रेस आज ऑक्सीजन की दूसरी खेप लेकर देर रात आज हर्रावाला रेलवे स्टेशन पहुंच गयी।
इस पर प्रदेश के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने ट्वीट करते हुए केंद्र सरकार को धन्यवाद व्यक्त करते हुए दिया है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड के अस्पतालों में ऑक्सीजन की आपूर्ति सुनिश्चित करवाने के लिए केंद्र सरकार द्वारा चलाई गई ऑक्सीजन एक्सप्रेस आज ऑक्सीजन की दूसरी खेप लेकर हर्रावाला पहुंची। राज्य को दूसरी खेप में 100 मीट्रिक टन ऑक्सीजन मिली है, जो विभिन्न जिलों को मांग के अनुरूप वितरित की जाएगी। केन्द्र सरकार द्वारा किए गए इस सहयोग के लिए मैं प्रधानमंत्री नरेेंद्र मोदी व केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल का हृदय से आभार व्यक्त करता हूं।
वहीं वन मंत्री डॉ हरक सिंह रावत ने कहा है कि राज्य को दूसरी खेप में 100 मीट्रिक टन ऑक्सीजन मिली है, जो विभिन्न जिलों को मांग के अनुरूप वितरित की जाएगी। केन्द्र सरकार द्वारा किए गए इस सहयोग के लिए मैं माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी और माननीय रेल मंत्री पीयूष गोयल जी का हृदय से आभार व्यक्त करता हूं।