Saturday, March 15, 2025
Homeउत्तराखंडजनसंपर्क के जरिए सरकार के सार्थक प्रयास आमजन तक बताए जा सकते...

जनसंपर्क के जरिए सरकार के सार्थक प्रयास आमजन तक बताए जा सकते हैं- पीआरएसआई देहरादून

देहरादून। पब्लिक रिलेशन सोसाइटी ऑफ इण्डिया, देहरादून चैप्टर की बैठक रविवार को पैसिफिक होटल में अमित पोखरियाल की अध्यक्षता में आयोजित की गई। इस अवसर पर उन्होंने बताया कि राज्यहित में सरकार द्वारा किए जा रहे कार्यक्रमों को जनसम्पर्क के माध्यम से अधिक से अधिक लोगो तक पंहुचाने का कार्य किया जाएगा, जिससे अधिक से अधिक लोग सरकारी योजनाओं का लाभ उठा सके। इससे पहले पब्लिक रिलेशन सोसाइटी ऑफ इण्डिया, भोपाल चैप्टर के पूर्व अध्यक्ष स्व. पुष्पेन्द्र पाल की याद में दो मिनट का मौन रखा गया I पीआरसीआई देहरादून चैप्टर के सचिव अनिल सती ने देहरादून चैप्टर द्वारा अभी तक की गई गतिविधियों के बारे में बताते हुए कहा कि जनसंपर्क के क्षेत्र में कार्य कर रहे अधिक से अधिक लोगों को पी आर एस आई से जोड़ा जाएगा।

चैप्टर के उपाध्यक्ष डॉ अमरनाथ त्रिपाठी ने बताया कि 21 अप्रैल, 2023 को राज्य स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा, जिसमें पीआरएसआई देहरादून चैप्टर की तरफ से अलग-अलग क्षेत्रों में अच्छे कार्य करने वाले व्यक्तियों को चैप्टर की तरफ से सम्मानित किया जायेगा। जिसके लिये उपस्थित चैप्टर के सभी सदस्यों ने सहमति दी इसक के अलावा देहरादून चैप्टर के संयुक्त अध्यक्ष राकेश डोभाल पीआरएसआई देहरादून चैप्टर व कोषाध्यक्ष सुरेश भटट् ने भी अपने विचार बैठक में रखे।

इस अवसर पर इस अवसर पर महेश खंकरियाल, संजय पांडे, वैभव गोयाल, नीरज वश्ष्ठि, अमन नैथानी, आलोक तोमर, आकाश शर्मा, पवन डोभाल, अनिल बोरा, पुष्कर नेगी, गौरव कुमार, आदेश, डॉ जितेन्द्र सिन्हा, सुशील, विमल डबराल एवं विशाल भारती आदि लोग उपस्थित थे।

Himalayan Discover
Himalayan Discoverhttps://himalayandiscover.com
35 बर्षों से पत्रकारिता के प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक व सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सामाजिक, आर्थिक, राजनैतिक, धार्मिक, पर्यटन, धर्म-संस्कृति सहित तमाम उन मुद्दों को बेबाकी से उठाना जो विश्व भर में लोक समाज, लोक संस्कृति व आम जनमानस के लिए लाभप्रद हो व हर उस सकारात्मक पहलु की बात करना जो सर्व जन सुखाय: सर्व जन हिताय हो.
RELATED ARTICLES