Tuesday, March 25, 2025
HomeUncategorizedपति ने झगड़े के दौरान सिर पर हथौड़े से वार कर पत्नी...

पति ने झगड़े के दौरान सिर पर हथौड़े से वार कर पत्नी को उतरा मौत के घाट

नई दिल्ली। अमन विहार थाना क्षेत्र में पति ने झगड़े के दौरान पत्नी के सिर पर हथौड़े से वार कर उसे मौत के घाट उतार दिया। मृतक की पहचान किराड़ी सुलेमान नगर की रमेश एन्क्लेव की खैरूं निशा के रूप में हुई है। पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर आरोपित पति मोहम्मद माजिद को गिरफ्तार कर लिया है। रोहिणी जिले पुलिस उपायुक्त गुरइकबाल सिंह सिद्धू ने बताया कि 17 फरवरी को अमन विहार थाना पुलिस को जानकारी मिली थी कि अमन विहार इलाके की महिला को अंबेडकर अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पुलिसकर्मी अस्पताल पहुंचे तो पता चला कि खैरूं निशा को उसके बेटे हामिद ने अस्पताल में भर्ती करवाया था, जो सीढ़ियों से गिरकर घायल हो गई थी।

महिला की हालत को देखते हुए उसे दूसरे अस्पताल में रेफर कर दिया गया। अस्पताल ले जाते समय उसकी रास्ते में मौत हो गई। महिला के शव को कब्जे में लेकर अंबेडकर अस्पताल में रखवाया गया। प्रारंभिक पूछताछ में मृतक के स्वजन ने बताया कि खैरूं निशा सीढ़ी से नीचे गिर गई और सिर में चोट लग गई। उन्होंने हत्या का कोई शक नहीं जताया। अगले दिन पोस्टमार्टम कर शव स्वजन को सौंप दिया गया।

जांच के लिए पुलिसकर्मी जब उसके घर पहुंचे तो सलमा ने बताया कि वह खैरूं निशा की बेटी है और कपड़े सिलाई करती है। उसने बताया कि उसकी मां सीढ़ियों से नहीं गिरी थी। उसके पिता ने झगड़े के बाद उसके सिर पर हथौड़े से वार कर दिया था, जिससे उसकी मौत हो गई थी। इसके बाद पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने हथौड़ा भी बरामद कर लिया।

Himalayan Discover
Himalayan Discoverhttps://himalayandiscover.com
35 बर्षों से पत्रकारिता के प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक व सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सामाजिक, आर्थिक, राजनैतिक, धार्मिक, पर्यटन, धर्म-संस्कृति सहित तमाम उन मुद्दों को बेबाकी से उठाना जो विश्व भर में लोक समाज, लोक संस्कृति व आम जनमानस के लिए लाभप्रद हो व हर उस सकारात्मक पहलु की बात करना जो सर्व जन सुखाय: सर्व जन हिताय हो.
RELATED ARTICLES