Thursday, March 13, 2025
Homeउत्तराखंडराज्यपाल ने कोविड-19 का टीका लगवाया। अपनी बारी आने पर बिना भय...

राज्यपाल ने कोविड-19 का टीका लगवाया। अपनी बारी आने पर बिना भय के कोरोना का टीका लगाएं – राज्यपाल

राजभवन देहरादून 05 मार्च, 2021 (हि. डिस्कवर)
राज्यपाल श्रीमती बेबी रानी मौर्य ने शुक्रवार को दून मेडिकल कॉलेज पहुंचकर कोविड-19 का टीका लगवाया। टीकाकरण के पश्चात राज्यपाल श्रीमती मौर्य लगभग तीस मिनट की अवधि तक चिकित्सकों की निगरानी में रही। राज्यपाल टीकाकरण के पश्चात पूर्णतः स्वस्थ अनुभव कर रही है।
टीकाकरण के पश्चात राज्यपाल श्रीमती मौर्य ने मीडिया से बात करते हुये प्रदेशवासियों से अपील की कि सभी लोग अपनी बारी आने पर कोरोना का टीका अवश्य लगवाये। लोग बिना भय के कोरोना का टीका लगाएं। यह टीकाकरण पूर्णतः सुरक्षित है। यह टीका जीवन रक्षक औषधि का काम करेगी। उन्होंने वैज्ञानिकों, डॉक्टर्स, नर्सों सहित सभी फ्रन्टलाइन वर्कर्स का भी धन्यवाद दिया जिनके अथक प्रयासों, लगन एवं परिश्रम से कोरोना टीकाकरण का अभियान सफलतापूर्वक संचालित किया जा रहा है। राज्यपाल ने अपील की  कि कोरोना टीकाकरण के बाद भी लोग निरन्तर मास्क का प्रयोग करें, दो गज की दूरी बनाये रखे तथा हाथों को धोते रहें। सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का कड़ाई से पालन करें। आशा है कि शीघ््रा ही कोरोना पर पूर्णतः नियन्त्रण हो जायेगा। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी को धन्यवाद देते हुये  राज्यपाल श्रीमती मौर्य ने कहा कि प्रधानमंत्री के अथक प्रयासों से देशभर में कोरोना टीकाकरण का अभियान सफलतापूर्वक संचालित हो रहा है।
राज्यपाल श्रीमती मौर्य ने दून मेडिकल अस्पताल में उपस्थित स्वास्थ्य महानिदेशक श्रीमती तृप्ति बहुगुणा से राज्य में कोरोना टीकाकरण की अद्यतन स्थिति के बारे में पूछा। महानिदेशक स्वास्थ्य ने जानकारी दी कि अभी तक राज्यभर में 39196 लाभार्थियों का पूर्णतः कोरोना टीकाकरण हो चुका है। 60 वर्ष की आयु से अधिक के 11752 लाभार्थियों को कोरोना टीके की पहली डोज लग चुकी है। 45 से 49 वर्ष की आयुवर्ग के 581 लाभार्थियों को कोरोना के टीके की पहली डोज लग चुकी है। राज्यभर में एक दिन में लगभग 205 टीकाकरण के सत्र आयोजित किये जा रहे हैं। अभी तक कुल 86797 हेल्थ केयर्स वर्कर्स को कोरोना टीके की पहली डोज लग चुकी है। अभी तक कुल 72507 फ्रन्ट लाइन वर्कर्स को कोरोना टीके की पहली डोज लग चुकी है।
राज्यपाल श्रीमती मौर्य ने स्वास्थ्य महानिदेशक को निर्देश दिये कि राज्यभर में कोरोना टीकाकरण का अभियान निरन्तर चलाया जाय। राजभवन को कोरोना टीकाकरण की दैनिक रिर्पोट भेजी जाय। लोगों में कोरोना टीकाकरण के प्रति जागरूकता लाई जाय। स्वास्थ्य विभाग के पोर्टल के माध्यम से कोरोना टीकाकरण के रजिस्ट्रेशन की जानकारी भी सभी लोगों को दी जाय।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी देहरादून डा0 अनूप डिमरी, निदेशक स्वास्थ्य डा एस. के0 गुप्ता, प्रिंसिपल मेडिकल कॉलेज डा0 आशुतोष सयाना, डा0 के0 सी0 पन्त, दून मेडिकल अस्पताल के कोरोना टीकाकरण अभियान के प्रभारी डा0 खत्री उपस्थित थे।
Himalayan Discover
Himalayan Discoverhttps://himalayandiscover.com
35 बर्षों से पत्रकारिता के प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक व सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सामाजिक, आर्थिक, राजनैतिक, धार्मिक, पर्यटन, धर्म-संस्कृति सहित तमाम उन मुद्दों को बेबाकी से उठाना जो विश्व भर में लोक समाज, लोक संस्कृति व आम जनमानस के लिए लाभप्रद हो व हर उस सकारात्मक पहलु की बात करना जो सर्व जन सुखाय: सर्व जन हिताय हो.
RELATED ARTICLES