राजभवन देहरादून, 10 दिसम्बर, 2020(हि. डिस्कवर)।
राज्यपाल श्रीमती बेबी रानी मौर्य ने गुरूवार को वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से नये संसद भवन के शिलान्यास कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। नये संसद भवन के शिलान्यास पर राज्यपाल ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी एवं सभी संसद सदस्यों को बधाई एवं शुभकामनाएँ दी हैं।
राज्यपाल श्रीमती मौर्य ने कहा कि नया संसद भवन नये भारत की शक्ति, समृद्धि और प्रगति का सूचक है। उन्होंने आशा व्यक्त की है कि लोकतंत्र का यह मंदिर भारत की महान संवैधानिक परम्पराओं को और अधिक मजबूत करेगा।