देहरादून (हि. डिस्कवर)
बेबी रानी मौर्य ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को अपना इस्तीफा सौंपा है। बेबी रानी मौर्य को यूपी विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी में बड़ी जिम्मेदारी दिए जाने की अटकलें हैं। उनके बीजेपी के टिकट से चुनाव लड़ने की भी चर्चा चल रही है।
(फ़ाइल फोटो)
ऐन उत्तराखण्ड में विधान सभा चुनाव से कुछ माह पूर्व ही राज्यपाल श्रीमती बेबी रानी मौर्य ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। बेबी रानी मौर्य ने अपना इस्तीफा राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (Ramnath Kovind) को भेज दिया है। ऐसी खबर है कि बेबी रानी मौर्य उत्तर प्रदेश की राजनीति में सक्रिय हो सकती हैं। अटकलें ये भी हैं कि वो उत्तर प्रदेश से विधानसभा चुनाव लड़ सकती हैं।
ज्ञात हो कि बेबी रानी मौर्य आगरा की मेयर रह चुकी हैं। उत्तराखंड की राज्यपाल के तौर पर वो तीन साल पूरे कर चुकी हैं।
ज्ञात हो कि दो दिन पहले बेबी रानी मौर्य ने नई दिल्ली में गृह मंत्री अमित शाह के साथ मुलाकात की थी। इसके बाद से उनके इस्तीफा देने की चर्चाएं तेज हो गईं थी।
बहरहाल राज्यपाल बेबी रानी मौर्य के इस्तीफे से न सिर्फ उत्तराखण्ड बल्कि उत्तर प्रदेश के राजनैतिक गलियारों में खूब गहमागहमी बढ़ गयी है।

