देहरादून (हि. डिस्कवर)।
उत्तराखंड में 18-45 वर्ष आयु के लोगों के कोरोना के निशुल्क टीकाकरण हेतु मुख्यमंत्री तीरथ सिंह ने पहली किश्त के रूप में 100 करोड़ रु स्वीकृत किए। इस आयु के प्रदेश के क़रीब 50लाख लोगों के टीकाकरण पर 450करोड़ रु खर्च आएगा,जो राज्य सरकार देगी।
साथ ही 45 वर्ष व अधिक आयु के लोगों के लिए प्रदेश में केंद्र सरकार द्वारा भेजी गई तीन लाख से अधिक डोज़ उत्तराखंड को मिल गई हैं।