मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने नई दिल्ली में भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता व राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी से उनके आवास में भेंट की। मुख्यमंत्री रावत पदभार ग्रहण के बाद पहली बार दिल्ली की यात्रा पर हैं। सांसद बलूनी ने उनका स्वागत किया और कहा कि तीरथ जी के नेतृत्व में उत्तराखंड के विकास अभियान में निरंतर उनके साथ हैं। हम उत्तराखंड को विकसित, संपन्न और समृद्ध राज्य बनाने के लिए कृत संकल्प है। मुख्यमंत्री के साथ उत्तराखंड के शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे और वरिष्ठ भाजपा नेता बलराज पासी भी थे।
वहीं भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता अनिल बलूनी ने इस मुलाकात पर सोशल साइट में ट्वीट करते हुए लिखा कि “उत्तराखंड के मुख्यमंत्री आदरणीय तीरथ सिंह रावत जी आज मेरे आवास पर आये। तीरथ जी से उत्तराखंड के अनेक मुद्दों पर चर्चा हुई। तीरथ जी के नेतृत्व में उत्तराखंड में तीव्र गति से विकास होगा ऐसा हम सब का भी प्रयास हैं। भेंट हेतु मुख्यमंत्री जी का बहुत बहुत आभार।”
35 बर्षों से पत्रकारिता के प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक व सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सामाजिक, आर्थिक, राजनैतिक, धार्मिक, पर्यटन, धर्म-संस्कृति सहित तमाम उन मुद्दों को बेबाकी से उठाना जो विश्व भर में लोक समाज, लोक संस्कृति व आम जनमानस के लिए लाभप्रद हो व हर उस सकारात्मक पहलु की बात करना जो सर्व जन सुखाय: सर्व जन हिताय हो.