Monday, July 14, 2025
Homeउत्तराखंडमुख्यमंत्री ने किया कोविड केयर सेन्टर का लोकार्पण।

मुख्यमंत्री ने किया कोविड केयर सेन्टर का लोकार्पण।

देहरादून  (हि. डिस्कवर) 

मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने गुरूवार को सचिवालय में हेनीवेल द्वारा नैनीताल में स्थापित 20 बिस्तरो वाले कोविड केयर सेन्टर का वर्चुवली लोकार्पण किया। मुख्यमंत्री ने इसके लिये हेनीवेल के प्रयासों की सराहना की। मुख्यमंत्री ने कहा कि हेनीवेल द्वारा कोविड से बचाव के लिये राज्य में 250 पीपीई किट, 60 आक्सीजन कन्सन्टेटर तथा मास्क भी वितरित किये हैं। मुख्यमंत्री द्वारा इस महामारी की रोकथाम में सभी के द्वारा किये जा रहे प्रयासों की भी सराहना की।

हेनीवेल के राकेश एवं आशीष द्वारा मुख्यमंत्री को भविष्य में भी सहयोग का आश्वासन दिया। उन्होंने बताया कि उनके द्वारा उत्तराखण्ड के 250 लोगो को रोजगार भी दिया जा रहा है।
इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल, मुख्य सलाहकार मुख्यमंत्री शत्रुघन सिंह, प्रभारी सचिव नीरज खैरवाल तथा विडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जिलाधिकारी नैनीताल धीराज गर्ब्याल भी उपस्थित थे।

Himalayan Discover
Himalayan Discoverhttps://himalayandiscover.com
35 बर्षों से पत्रकारिता के प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक व सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सामाजिक, आर्थिक, राजनैतिक, धार्मिक, पर्यटन, धर्म-संस्कृति सहित तमाम उन मुद्दों को बेबाकी से उठाना जो विश्व भर में लोक समाज, लोक संस्कृति व आम जनमानस के लिए लाभप्रद हो व हर उस सकारात्मक पहलु की बात करना जो सर्व जन सुखाय: सर्व जन हिताय हो.
RELATED ARTICLES