Tuesday, September 16, 2025
HomeUncategorizedसीएम योगी की मौजूदगी में शिक्षा, स्वास्थ्य व संस्कृति की डोर होगी...

सीएम योगी की मौजूदगी में शिक्षा, स्वास्थ्य व संस्कृति की डोर होगी मजबूत, 82 बच्चों को लैपटॉप का उपहार

गोरखपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में सोमवार को अलग-अलग कार्यक्रमों के जरिए शिक्षा, स्वास्थ्य व संस्कृति की डोर मजबूत होगी। वह गोरखपुर में मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के 82 लाभार्थी बच्चों को बेहतर अध्ययन के लिए लैपटॉप का तोहफा देंगे। दो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों (सीएचसी) पर पीडियाट्रिक इंटेंसिव केयर यूनिट (पीकू) का शुभारंभ करेंगे। इसके अलावा होलिका दहन शोभायात्रा के सांस्कृतिक आयोजन में शामिल होंगे। सीएम योगी सोमवार सुबह 11:30 बजे योगिराज बाबा गंभीरनाथ प्रेक्षागृह में कोरोना काल में निराश्रित बच्चों, मेधावी विद्यार्थियों व ग्रामीण क्षेत्रों के महिला मंगल दल सदस्यों के बीच होंगे। यहां आयोजित कार्यक्रम में उनके हाथों मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना में आच्छादित 82 बच्चों को लैपटॉप का उपहार प्राप्त होगा।

सीएम योगी यहीं मेधावी विद्यार्थियों में पुरस्कार धनराशि का चेक तथा 200 महिला मंगल दलों को स्पोर्ट्स किट वितरित करेंगे। बच्चों, विद्यार्थियों व अन्य युवाओं को मुख्यमंत्री का मार्गदर्शन भी प्राप्त होगा। इसके बाद 3:30 बजे मुख्यमंत्री जंगल कौड़िया और चरगांवा सीएचसी में नवनिर्मित पीडियाट्रिक इंटेंसिव केयर यूनिट (पीकू) का उद्घाटन करेंगे। दोनों पीकू का निर्माण हिंदुस्तान उर्वरक एवं रसायन लिमिटेड (एचयूआरएल) द्वारा सीएसआर फंड से कराया गया है। एचयूआरएल कुल 17 सीएचसी पर पीकू का निर्माण करा रहा है, जिनमें से दो का काम पूरा हो गया है। शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में होली गिफ्ट देने के बाद मुख्यमंत्री सायंकाल पांडेयहाता से निकलने वाली पारंपरिक होलिका दहन शोभायात्रा में शामिल होंगे।

Himalayan Discover
Himalayan Discoverhttps://himalayandiscover.com
35 बर्षों से पत्रकारिता के प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक व सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सामाजिक, आर्थिक, राजनैतिक, धार्मिक, पर्यटन, धर्म-संस्कृति सहित तमाम उन मुद्दों को बेबाकी से उठाना जो विश्व भर में लोक समाज, लोक संस्कृति व आम जनमानस के लिए लाभप्रद हो व हर उस सकारात्मक पहलु की बात करना जो सर्व जन सुखाय: सर्व जन हिताय हो.
RELATED ARTICLES