Sunday, October 6, 2024
Homeउत्तराखंडप्रदेश मे चल रही महत्वाकांक्षी योजनाएं राज्य के विकास मे साबित होगी...

प्रदेश मे चल रही महत्वाकांक्षी योजनाएं राज्य के विकास मे साबित होगी मील का पत्थर- चौहान

विकास के बूते जनता मोदी को समर्पित करेगी राज्य की पांचो सीटें

नई टिहरी। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर चौहान ने कहा कि डबल इंजन की सरकार द्वारा प्रदेश मे जो महत्वाकांक्षी योजनाएं चलायी जा रही है वह प्रदेश के विकास मे मील का पत्थर साबित होगी। निश्चित रूप से प्रदेश देश के अग्रणी राज्यों मे सुमार होने की दिशा मे आगे बढ़ रहा है। भाजपा जिला कार्यालय नई टिहरी में चौहान पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि अंतिम व्यक्ति तक पहुँचने के लिए चलाई जा रही राज्य व केंद्र की चल रही योजनाओं का लाभ मिलना शुरू हो गया है। उत्तराखंड युवाओं के लिए रोजगार सृजन के मामले में दूसरे नंबर का राज्य बन गया है।

चौहान ने कहा कि प्रदेश में भाजपा के द्वारा किये जा रहे विकास कार्य धरातल पर दिख रहे हैं। जिसका परिणाम है कि आने वाले लोकसभा चुनाव में उत्तराखंड की पांचों सीटें जनता पीएम मोदी को समर्पित करेगी। तीसरी बार मोदी को पीएम बनाने में उत्तराखंड की जनता का पूरा योगदान रहेगा। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री धामी ने नकल विरोधी कानून लाकर युवाओं को दिल जीतने का काम किया है और नौकरी की दलाली करने वालों की कमर तोड़ी है। लगातार युवाओं को सरकारी नौकरियों से जोड़ने का काम किया जा रहा है। इस साल के अंत तक धामी सरकार 25 हजार युवाओं को जहां सरकारी से नौकरी देने का काम करेंगे, वहीं लाखों युवाओं के लिए विभिन्न क्षेत्रों मे में रोजगार सृजन करेंगे। अब तक धामी 12 हजार से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरी दे चुके हैं।

उन्होंने कहा कि पीएम मोदी का उत्तराखंड से विशेष लगाव है। जिसका परिणाम है की राज्य में रेल, सड़क, बिजली, पानी औ स्वास्थ्य से जुड़ी केंद्रीय योजनाओं का लाभ तेजी से प्रदेश को मिल रहा है। सीएम धामी ने 2025 तक उत्तराखंड को देश का सर्वाधिक विकसित राज्य बनाने का जहां निर्णय लिया हैं, वहीं पीएम मोदी के नेतृत्व में देश 2047 में विश्व की नंबर वन अर्थव्यवस्था बन जायेगा। अभी देश पीएम मोदी के नेतृत्व में विश्व की पांचवी शक्ति के रूप में स्थापित हो गया है। पीएम मोदी के नेतृत्व में 2014 से लेकर आज तक देश ने अभूतपूर्व ऐतिहासिक विकास किया है। पीएम मोदी ने अपने जन्म दिन पर विश्वकर्मा योजना से देश की आधी आबादी को लाभान्वित करने का निर्णय लिया है। जिसमें साढ़े तेरह हजार करोड़ की योजनाओं से स्थानीय हुनरमंदों को रोजगार के अवसर प्रदान करने का काम किया जायेगा। इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश नौटियाल, महामंत्री उदय रावत, राजेंद्र जुयाल, ज़िला मीडिया प्रभारी डॉ प्रमोद उनियल , विजय कठैत, सोहन खंडेवाल, कुलदीप रावत, चंडी बेलवाल, शीशराम थपलियाल सहित दर्जनों मौजूद रहे।

Himalayan Discover
Himalayan Discoverhttps://himalayandiscover.com
35 बर्षों से पत्रकारिता के प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक व सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सामाजिक, आर्थिक, राजनैतिक, धार्मिक, पर्यटन, धर्म-संस्कृति सहित तमाम उन मुद्दों को बेबाकी से उठाना जो विश्व भर में लोक समाज, लोक संस्कृति व आम जनमानस के लिए लाभप्रद हो व हर उस सकारात्मक पहलु की बात करना जो सर्व जन सुखाय: सर्व जन हिताय हो.
RELATED ARTICLES