Tuesday, October 21, 2025
HomeUncategorizedटेलीग्राम यूजर्स का इंतज़ार हुआ खत्म, स्टोरीज का फीचर रिलीज

टेलीग्राम यूजर्स का इंतज़ार हुआ खत्म, स्टोरीज का फीचर रिलीज

नई दिल्ली। इंस्टैंट मल्टीमीडिया एप टेलीग्राम (Telegram) ने आखिरकार उस फीचर को रिलीज कर ही दिया, जिसका इंतजार टेलीग्राम के यूजर्स को लंबे समय से था। टेलीग्राम ने Telegram Stories फीचर को रिलीज कर दिया है और अब यह सभी के लिए उपलब्ध हो गया है। वैसे तो स्टोरीज का फीचर इंस्टाग्राम, फेसबुक और व्हाट्सएप में बहुत पहले से है लेकिन Telegram का Stories फीचर इनसे काफी अलग है, क्योंकि इसमें एडिट का भी ऑप्शन है।

Telegram Stories को लेकर कंपनी ने कहा है कि इस फीचर की मांग सबसे ज्यादा थी। दावे के मुताबिक टेलीग्राम के अब तक के इतिहास में स्टोरीज से ज्यादा किसी भी फीचर को लेकर यूजर्स ने इतनी मांग नहीं की थी। टेलीग्राम का स्टोरीज फीचर अन्य सोशल मीडिया एप्स के मुकाबले इसलिए भी अलग है, क्योंकि इसमें डुअल कैमरा मोड मिलता है यानी आप स्टोरीज के लिए रियर और फ्रंट दोनों कैमरे का एक साथ इस्तेमाल कर सकते हैं।

टेलीग्राम स्टोरीज के साथ स्टीकर, लोकेशन और कैप्शन का भी ऑप्शन मिलेगा। टेलीग्राम स्टोरीज मीडिया एडिटर को भी सपोर्ट करेगा। स्टोरीज के लिए प्राइवेसी फीचर भी मिलता है। टेलीग्राम स्टोरीज के व्यू के लिए Everyone, My Contacts, Close Friends और Selected Contacts का ऑप्शन मिलेगा। टेलीग्राम स्टोरीज न6, 12, 24 और 48 घंटे के लिए होगी। बता दें कि व्हाट्सएप और इंस्टाग्राम स्टोरीज 24 घंटे के लिए होती हैं। सबसे खास बात यह है कि आप स्टोरीज को सेंड करने के बाद भी एडिट कर सकेंगे।

Himalayan Discover
Himalayan Discoverhttps://himalayandiscover.com
35 बर्षों से पत्रकारिता के प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक व सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सामाजिक, आर्थिक, राजनैतिक, धार्मिक, पर्यटन, धर्म-संस्कृति सहित तमाम उन मुद्दों को बेबाकी से उठाना जो विश्व भर में लोक समाज, लोक संस्कृति व आम जनमानस के लिए लाभप्रद हो व हर उस सकारात्मक पहलु की बात करना जो सर्व जन सुखाय: सर्व जन हिताय हो.
RELATED ARTICLES