Friday, October 11, 2024
HomeUncategorizedफिल्म एनिमल का टीजर जारी, रणबीर कपूर का दिखा धांसू अवतार

फिल्म एनिमल का टीजर जारी, रणबीर कपूर का दिखा धांसू अवतार

रणबीर कपूर स्टारर फिल्म ‘एनिमल’ साल 2023 की मोस्ट अवेटेड फिल्म है। इस फिल्म के इंटेंस पोस्ट जारी होने के बाद से फैंस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. वहीं मेकर्स ने फैंस को बड़ा तोहफा देते हुए ‘एनिमल’ का मोस्ट अवेटेड टीजऱ रिलीज कर दिया है। टीजर काफी धमाकेदार है।

टीजर की शुरुआत में अनिल कपूर रणबीर कपूर के मुंह पर तमाचे जड़ते हुए नजर आते हैं और कहते हैं ज्योति क्रिमिनल पैदा किया है हमने. इसके बाद रणबीर कपूर और रश्मिका मंदाना नजर आते हैं और रणबीर रश्मिका से कहते है कि माई फादर इज बेस्ट फादर इन द वर्ल्ड. इसके बाद रणबीर का इंटेंस लुक नजर आता है और धांसू एक्शन सीन्स भी दिखते हैं। टीजर के लास्ट में बॉबी देओल नजर आते हैं। टीजर में रणबीर कपूर के वायलेंट लुक को देखर रौंगटे खड़े हो जाते हैं। इससे ये साफ हो गया है कि फिल्म में वे अपने डेंजरस लुक से इम्प्रेस करने वाले हैं।

मिनट 29 सेकंड की क्लिप में, मेकर्स ने एनिमल उर्फ रणबीर और उनके एक्शन से भरपूर सीन्स की एक झलक दी है। एक गैंगस्टर ड्रामा मानी जाने वाली इस एंटरटेनिंग फिल्म में रणबीर मुख्य भूमिका में हैं, जिसकी कहानी एक पिता-पुत्र के बीच तनावपूर्ण रिश्ते पर फोकस्ड है। अनिल कपूर एनिमल में रणबीर के पिता के रोल में नजर आएंगे वहीं रश्मिका मंदाना रणबीर की गर्लफ्रेंड के रोल में हैं।

ये फिल्म पहले अगस्त में रिलीज होने वाली थी. बाद अगस्त में यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सनी देओल की गदर 2 और अक्षय कुमार स्टारर ओएमजी 2 से क्लैश कर रही थी। इसे देखते हुए मेकर्स ने रिलीज डेट को आगे बढ़ा दिया। अब ये फिल्म 1 दिसंबर को रिलीज होगी।

Himalayan Discover
Himalayan Discoverhttps://himalayandiscover.com
35 बर्षों से पत्रकारिता के प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक व सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सामाजिक, आर्थिक, राजनैतिक, धार्मिक, पर्यटन, धर्म-संस्कृति सहित तमाम उन मुद्दों को बेबाकी से उठाना जो विश्व भर में लोक समाज, लोक संस्कृति व आम जनमानस के लिए लाभप्रद हो व हर उस सकारात्मक पहलु की बात करना जो सर्व जन सुखाय: सर्व जन हिताय हो.
RELATED ARTICLES