Friday, May 9, 2025
HomeUncategorizedटाटा मोटर के वाणिज्यिक वाहन पहली अप्रैल से होंगे महंगे

टाटा मोटर के वाणिज्यिक वाहन पहली अप्रैल से होंगे महंगे

नयी दिल्ली। भारत की सबसे बड़ी वाणिज्यिक वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स ने आगामी पहली अप्रैल से अपने वाणिज्यिक वाहनों की कीमत में पांच प्रतिशत तक की वृद्धि करने की मंगलवार को घोषणा की। कंपनी ने कहा है कि मूल्य वृद्धि वाणिज्यिक वाहनों की पूरी श्रृंखला पर लागू होगी तथा अलग-अलग मॉडल और संस्करण के अनुसार कीमत वृद्धि अलग-अलग होगी।

कंपनी की एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि कंपनी ने वाणिज्यिक वाहनों को उत्सर्जन मानक बीएस6, चरण2 के का पालन करने के जो उपाय किए हैं उसके कारण उसे वाहनों की कीमतें बढ़ानी पड़ रही हैं।

बयान में कहा गया है कि टाटा मोटर्स अपने हर तरह के वाहन को प्रदूषण नियंत्रण के इन उच्चतर मानकों के अनुरूप बना रहा है। इससे ग्राहक और बेड़े के मालिक कंपनी की ओर से स्वच्छ, हरित और तकनीकी रूप से बेहतर पेशकशों की उम्मीद कर सकते हैं। इससे उन्हें अधिक लाभ होगा तथा वाहन रखने की कुल लागत कम होगी।

Himalayan Discover
Himalayan Discoverhttps://himalayandiscover.com
35 बर्षों से पत्रकारिता के प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक व सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सामाजिक, आर्थिक, राजनैतिक, धार्मिक, पर्यटन, धर्म-संस्कृति सहित तमाम उन मुद्दों को बेबाकी से उठाना जो विश्व भर में लोक समाज, लोक संस्कृति व आम जनमानस के लिए लाभप्रद हो व हर उस सकारात्मक पहलु की बात करना जो सर्व जन सुखाय: सर्व जन हिताय हो.
RELATED ARTICLES