Thursday, December 5, 2024
HomeUncategorizedआईफोन पर आ रहा ऐसा कमाल का फीचर, जानकर खुश हो जाएंगे...

आईफोन पर आ रहा ऐसा कमाल का फीचर, जानकर खुश हो जाएंगे आप

सैन फ्रांसिस्को।  एप्पल द्वारा डिजाइन किए गए नए फीचर्स में उन लोगों के लिए पर्सनल वॉयस फीचर शामिल है। यह फीचर आईफोन या आईपैड पर 15 मिनट के अंदर यूजर्स की आवाज में बोलना शुरू कर देगा। ऐप्पल के अनुसार, यूजर्स आईफोन या आईपैड पर 15 मिनट का ऑडियो रिकॉर्ड करने के लिए रेंडमाइज सेट के जरिए एक पर्सनल वॉयस बना सकते हैं। बोर्ड के सदस्य और टीम ग्लीसन गैर-लाभकारी संस्था में ए एल एस अधिवक्ता फिलिप ग्रीन ने कहा, सबसे महत्वपूर्ण बात दोस्तों और परिवार के साथ बातचीत करने में सक्षम होना है।

कंपनी ने कहा कि यह फीचर यूजर्स की जानकारी को निजी और सुरक्षित रखने के लिए ऑन-डिवाइस मशीन लर्निंग का इस्तेमाल करता है और लाइव स्पीच के साथ सहजता से एकीकृत होता है, ताकि यूजर्स अपने प्रियजनों के साथ जुड़ते समय अपनी पर्सनल वॉयस के साथ बात कर सकें। टेक दिग्गज ने कहा कि पर्सनल वॉयस फीचर उनके जैसी आवाज बनाने का एक सरल और सुरक्षित तरीका है।

Himalayan Discover
Himalayan Discoverhttps://himalayandiscover.com
35 बर्षों से पत्रकारिता के प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक व सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सामाजिक, आर्थिक, राजनैतिक, धार्मिक, पर्यटन, धर्म-संस्कृति सहित तमाम उन मुद्दों को बेबाकी से उठाना जो विश्व भर में लोक समाज, लोक संस्कृति व आम जनमानस के लिए लाभप्रद हो व हर उस सकारात्मक पहलु की बात करना जो सर्व जन सुखाय: सर्व जन हिताय हो.
RELATED ARTICLES