Sunday, February 16, 2025
Homeउत्तराखंडस्पेशल टास्क फोर्स ने अपराधों के प्रति जारी की साइबर निर्देशिका

स्पेशल टास्क फोर्स ने अपराधों के प्रति जारी की साइबर निर्देशिका

देहरादून। देश के विभिन्न राज्यों में बढ़ते साईबर अपराधों के परिप्रेक्ष्य में साईबर अपराधी आम जनता की गढ़ी कमाई के नये-नये तरीके अपनाकर धोखाधड़ी कर रहे हैं। जिस पर स्पेशल टास्क फोर्स व साइबर क्राईम पुलिस स्टेशन द्वारा लगातार देशभर से ऐसे अपराधियों की गिरफ्तारी एंव ऐसे अपराधों से बचाव हेतु आम-जनता को निरन्तर जागरुकता सदेंशो एव कार्यक्रमों के माध्यम से अपराधों पर अंकुश लगाने का प्रयास किया जा रहा है ।

जिसके चलते साइबर क्राईम पुलिस स्टेशन द्वारा निरन्तर प्राप्त हो रही साइबर घटनाओं पर कार्यवाही करते हुए विगत 10 माह में लगभग 2,00,00, 000 ( दो करोड रुपये ) की धनराशि साइबर अपराधियों से पीडितों की सुरक्षित कर वापस करायी गयी, तथा साथ ही साइबर अपराधों में शामिल अपराधियों की सूची में कोई एक राज्य ही नहीं है बल्कि देशभर में जानकारी प्राप्त कर ऐसे अपराधियों की निरन्तर गिरफ्तारी कर ऐसे अपराधों पर अंकुश लगाया जा रहा है, साथ ही विभिन्न वर्गो के लोगो के साथ समंजस्य स्थापित कर ऐसे अपराधों पर रोक लगाये जाने हेतु सुझाव प्राप्त किये जा रहे है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक स्पेशल टास्क फोर्स के निर्देशन में ऐसे अपराधों के बचाव हेतु साइबर क्राईम पुलिस स्टेशन द्वारा आम जनता के लिये हिन्दी व अंग्रेजी भाषा में एक साइबर निर्देशिका का प्रकाशन किया जा रहा है, जिसमें वर्तमान में प्रचलित विभिन्न साइबर अपराधों (बैक/कम्पयुटर/मोबाइल/सोशल मीडिया सम्बन्धी ) से बचाव हेतु निर्देश जारी किये गये है, जिनको पढ़कर व उनका व्यापक प्रचार प्रसार कर ऐसे अपराधों से बचाव किया जा सकता है।

Himalayan Discover
Himalayan Discoverhttps://himalayandiscover.com
35 बर्षों से पत्रकारिता के प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक व सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सामाजिक, आर्थिक, राजनैतिक, धार्मिक, पर्यटन, धर्म-संस्कृति सहित तमाम उन मुद्दों को बेबाकी से उठाना जो विश्व भर में लोक समाज, लोक संस्कृति व आम जनमानस के लिए लाभप्रद हो व हर उस सकारात्मक पहलु की बात करना जो सर्व जन सुखाय: सर्व जन हिताय हो.
RELATED ARTICLES