Wednesday, February 12, 2025
Homeउत्तराखंडसोशल मीडिया एकाउंट हैक कर लगाया 1.23 लाख रुपये का चूना

सोशल मीडिया एकाउंट हैक कर लगाया 1.23 लाख रुपये का चूना

देहरादून। साइबर ठगों ने युवती का सोशल मीडिया एकाउंट हैक कर उसकी मां को 1.23 लाख रुपये का चूना लगा दिया। युवती के पिता की तहरीर पर नेहरू कॉलोनी थाना पुलिस ने अज्ञात साइबर ठगों के खिलाफ केस दर्ज किया है।
साइबर धोखाधड़ी ईशिता बडोनी निवासी गुजरोंवाली के साथ हुई। उसके सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर बनाए एकाउंट पर बीते दो जुलाई को एक संदेश आया। संदेश में बिट क्वाइन में रकम लगाकर अच्छी कमाई की बात लिखी थी। युवती ने निवेश की जानकारी के लिए अपने एकाउंट की जानकारी साझा कर ली। आरोप है कि इसके बाद उसका सोशल मीडिया एकाउंट हैक हो गया।

युवती ने इंटरनेट पर इंस्टाग्राम हेल्पलाइन का नंबर निकाला। वहां संपर्क किया तो यह नंबर साइबर ठगों का था। जिसे पीड़िता पहले समझ नहीं आई। उसने खुद बात की और अपनी मां से भी बात कराई। उन्होंने इसके लिए पीड़िता के मोबाइल में ऐनी डेस्क एप डाउनलोड करवाई। आरोप है कि इसके बाद सामान्य भुगतान के नाम पर पीड़ित से उसके मोबाइल में जानकारी डलवाई। पीड़िता की मां ने अपने कार्ड की जानकारी डाल दी। आरोप है कि इसके बाद उनके खाते से 1.23 लाख रुपये ट्रांसफर हो गए। साबर थाने में दी गई तहरीर नेहरू कॉलोनी थाने पहुंची। इंस्पेक्टर नेहरू कॉलोनी प्रदीप चौहान ने समाचार एजेंसी आरएनएस को बताया कि अज्ञात साइबर ठगों के खिलाफ केस दर्ज किया जा रहा है। उसके बाद कार्रवाई की जाएगी।

Himalayan Discover
Himalayan Discoverhttps://himalayandiscover.com
35 बर्षों से पत्रकारिता के प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक व सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सामाजिक, आर्थिक, राजनैतिक, धार्मिक, पर्यटन, धर्म-संस्कृति सहित तमाम उन मुद्दों को बेबाकी से उठाना जो विश्व भर में लोक समाज, लोक संस्कृति व आम जनमानस के लिए लाभप्रद हो व हर उस सकारात्मक पहलु की बात करना जो सर्व जन सुखाय: सर्व जन हिताय हो.
RELATED ARTICLES