Monday, December 23, 2024
Homeउत्तराखंडविदेश भेजने का झांसा देकर छह युवकों से की 23 लाख रुपये...

विदेश भेजने का झांसा देकर छह युवकों से की 23 लाख रुपये ठगी

देहरादून। विदेश भेजने का झांसा देकर दो अलग-अलग मामलों में आरोपितों ने छह युवकों से करीब 23 लाख रुपये की ठगी कर ली। नगर कोतवाली व रायपुर थाना पुलिस ने पीड़ितों की तहरीर पर आरोपितों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है।

पहले मामले में बालावाला स्थित वृंदावन विहार निवासी महावीर सिंह ने नगर कोतवाली में तहरीर दी कि पैसेफिक गोल्फ स्टेट सहस्रधारा रोड निवासी जनसैय्यद हसन और लवलेश धीमान ने उसे व उसके साथी मनोज सिंह निवासी चिन्यालीसौड़ उत्तरकाशी, जयेंद्र सिंह निवासी कंडीसौड़ टिहरी, परवेंद्र सिंह निवासी बागपत और विशाल ढाका निवासी ढिकोली, जिला बागपत को विदेश में एक निजी कंपनी में नौकरी दिलाने का झांसा दिया और उनसे साढ़े 17 लाख रुपये ले लिए।

कुछ महीने तक आरोपित उन्हें टरकाते रहे, लेकिन धीरे-धीरे उन्होंने फोन उठाने भी बंद कर दिए। नगर कोतवाल विद्याभूषण नेगी ने बताया कि आरोपित जनसैय्यद व लवलेश धीमान के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

दूसरी ओर, लक्ष्मी प्रसाद सेमवाल निवासी नेहरूग्राम ने रायपुर थाने में तहरीर दी कि फाक्स लेन इंटरनेशनल काउंसिलिंग प्राइवेट लिमिटेड, गाजियाबाद निवासी चंदन कुमार ने उन्हें विदेश में नौकरी दिलाने का झांसा देकर पांच लाख 70 हजार रुपये ले लिए, लेकिन काफी समय तक आरोपित ने उन्हें विदेश नहीं भेजा तो उन्होंने अपनी रकम वापस मांगी। इस पर आरोपित ने एक लाख 20 हजार रुपये तो वापस कर दिए, लेकिन बाकी साढ़े चार लाख रुपये नहीं लौटाए। जांच अधिकारी एसआइ प्रेम सिंह नेगी ने बताया कि आरोपित के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

Himalayan Discover
Himalayan Discoverhttps://himalayandiscover.com
35 बर्षों से पत्रकारिता के प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक व सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सामाजिक, आर्थिक, राजनैतिक, धार्मिक, पर्यटन, धर्म-संस्कृति सहित तमाम उन मुद्दों को बेबाकी से उठाना जो विश्व भर में लोक समाज, लोक संस्कृति व आम जनमानस के लिए लाभप्रद हो व हर उस सकारात्मक पहलु की बात करना जो सर्व जन सुखाय: सर्व जन हिताय हो.
RELATED ARTICLES