देहरादून। विदेश भेजने का झांसा देकर दो अलग-अलग मामलों में आरोपितों ने छह युवकों से करीब 23 लाख रुपये की ठगी कर ली। नगर कोतवाली व रायपुर थाना पुलिस ने पीड़ितों की तहरीर पर आरोपितों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है।
पहले मामले में बालावाला स्थित वृंदावन विहार निवासी महावीर सिंह ने नगर कोतवाली में तहरीर दी कि पैसेफिक गोल्फ स्टेट सहस्रधारा रोड निवासी जनसैय्यद हसन और लवलेश धीमान ने उसे व उसके साथी मनोज सिंह निवासी चिन्यालीसौड़ उत्तरकाशी, जयेंद्र सिंह निवासी कंडीसौड़ टिहरी, परवेंद्र सिंह निवासी बागपत और विशाल ढाका निवासी ढिकोली, जिला बागपत को विदेश में एक निजी कंपनी में नौकरी दिलाने का झांसा दिया और उनसे साढ़े 17 लाख रुपये ले लिए।
कुछ महीने तक आरोपित उन्हें टरकाते रहे, लेकिन धीरे-धीरे उन्होंने फोन उठाने भी बंद कर दिए। नगर कोतवाल विद्याभूषण नेगी ने बताया कि आरोपित जनसैय्यद व लवलेश धीमान के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
दूसरी ओर, लक्ष्मी प्रसाद सेमवाल निवासी नेहरूग्राम ने रायपुर थाने में तहरीर दी कि फाक्स लेन इंटरनेशनल काउंसिलिंग प्राइवेट लिमिटेड, गाजियाबाद निवासी चंदन कुमार ने उन्हें विदेश में नौकरी दिलाने का झांसा देकर पांच लाख 70 हजार रुपये ले लिए, लेकिन काफी समय तक आरोपित ने उन्हें विदेश नहीं भेजा तो उन्होंने अपनी रकम वापस मांगी। इस पर आरोपित ने एक लाख 20 हजार रुपये तो वापस कर दिए, लेकिन बाकी साढ़े चार लाख रुपये नहीं लौटाए। जांच अधिकारी एसआइ प्रेम सिंह नेगी ने बताया कि आरोपित के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।