Sunday, December 22, 2024
Homeउत्तराखंडएचआईवी व एड्स नियंत्रण के लिए साझा प्रयास जरूरी, राज्य एड्स नियंत्रण...

एचआईवी व एड्स नियंत्रण के लिए साझा प्रयास जरूरी, राज्य एड्स नियंत्रण समिति की सराहनीय पहल

देहरादून। उत्तराखंड राज्य एड्स नियंत्रण समिति द्वारा सुभाष रोड स्थित होटल में जागरूकता कार्यशाला आयोजित की गई। इसमें 14 विभागों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया । कार्यशाला का उद्देश्य एचआईवी-एड्स की रोकथाम के लिए किए जाने वाले प्रचार-प्रसार में सभी विभागों की सहभागिता है।

समिति के अपर परियोजना निदेशक डा. अजय कुमार ने विभागों के प्रतिनिधियों को एचआईवी-एड्स नियंत्रण के लिए चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण संगठन (नाको) एचआईवी-एड्स की रोकथाम व नियंत्रण के लिए प्रयासरत है। नाको द्वारा इसके लिए विभिन्न विभागों के साथ समझौता किया गया है। कहा कि साझा प्रयास से ही एचआईवी-एड्स पर नियंत्रण किया जा सकता है। आह्वान किया कि विभाग प्रशिक्षण कार्यक्रमों में एचआईवी- एड्स नियंत्रण कार्यक्रम को भी शामिल करें। अपने परिसरों में रक्तदान शिविर आयोजित करने की अपील भी उन्होंने संबंधित विभागीय प्रतिनिधियों से की है। कहा कि एड्स हेल्पलाइन नंबर 1097 का प्रचार किया जाए। इस अवसर पर विभागीय प्रतिनिधियों को जागरूकता किट भी प्रदान की गई।

जागरूकता कार्यशाला में सीआईएसएफ के कमांडेंट सुनील कुमार, सीआरपीएफ के कमांडेंट अनिल बिष्ट, सहायक निदेशक शहरी विकास विनोद कुमार, डा. डिंपल भट्ट, गीनापाल, एसजे खान, अनुपम द्विवेदी, मनोज तिवारी, अब्दुल यामिन, राहुल रतूड़ी, सुधा राठौर, अमित सिंह आदि भी मौजूद रहे।

Himalayan Discover
Himalayan Discoverhttps://himalayandiscover.com
35 बर्षों से पत्रकारिता के प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक व सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सामाजिक, आर्थिक, राजनैतिक, धार्मिक, पर्यटन, धर्म-संस्कृति सहित तमाम उन मुद्दों को बेबाकी से उठाना जो विश्व भर में लोक समाज, लोक संस्कृति व आम जनमानस के लिए लाभप्रद हो व हर उस सकारात्मक पहलु की बात करना जो सर्व जन सुखाय: सर्व जन हिताय हो.
RELATED ARTICLES