Friday, October 11, 2024
HomeUncategorizedइंसानियत शर्मसार- गैंगरेप के बाद कपड़े भी साथ ले गए बदमाश, सड़क...

इंसानियत शर्मसार- गैंगरेप के बाद कपड़े भी साथ ले गए बदमाश, सड़क पर निर्वस्त्र देख लोगों ने समझा पागल

भीलवाड़ा। राजस्थान के भीलवाड़ा में इंसानियत को शर्मसार करने का मामला सामने आया है। यहां खाना खाने के बाद घर से बाहर टहलने गई महिला का तीन युवकों ने अपहरण कर लिया। आरोपियों ने महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया, उसका शरीर नोचा और महिला को निर्वस्त्र कर सड़क पर छोड़कर फरार हो गए। आरोपी महिला के कपड़े भी साथ में ले गए।

सड़क पर निर्वस्त्र पड़ी महिला ने जब लोगों से मदद मांगी तो लोग उसे पागल समझने लगे। इस दौरान एक राहगीर ने उसकी आपबीती सुनी और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर अपनी जीप के सीट कवर से पीडि़ता का शरीर ढका और उसे थाने लेकर गए। इसके बाद महिला सिपाही के कपड़े मंगवाकर उसे दिए। पुलिस मेडिकल के लिए पीडि़ता को लेकर अस्पताल पहुंची।

मामले की गंभीरता को देखते हुए भीलवाड़ा से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विमल सिंह नेहरा मौके पर पहुंचे। पुलिस को घटनास्थल से आपत्तिजनक सामग्री भी मिली है, जिसे जब्त कर लिया है। पुलिस का कहना है कि महिला का अपहरण करने वाले नशे में थे।

Himalayan Discover
Himalayan Discoverhttps://himalayandiscover.com
35 बर्षों से पत्रकारिता के प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक व सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सामाजिक, आर्थिक, राजनैतिक, धार्मिक, पर्यटन, धर्म-संस्कृति सहित तमाम उन मुद्दों को बेबाकी से उठाना जो विश्व भर में लोक समाज, लोक संस्कृति व आम जनमानस के लिए लाभप्रद हो व हर उस सकारात्मक पहलु की बात करना जो सर्व जन सुखाय: सर्व जन हिताय हो.
RELATED ARTICLES