Monday, December 23, 2024
Homeउत्तराखंडउत्तराखंड में सुबह और शाम पहाड़ से लेकर मैदान तक पड़ रही...

उत्तराखंड में सुबह और शाम पहाड़ से लेकर मैदान तक पड़ रही कड़ाके की ठंड, दिन में धूप खिलने पर मिल रही राहत

देहरादून। उत्तराखंड में सुबह और शाम को पहाड़ से मैदान तक कड़ाके की ठंड बेहाल कर रही है। हालांकि, सोमवार को राज्य के अधिकांश हिस्सों में दिन में धूप खिली रहने से राहत रही। मगर, शाम होते ही पारा गोते लगाने लगा और लोग घरों में दुबकने को मजबूर हो गए।मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि छह जनवरी तक प्रदेश में मौसम के शुष्क बने रहने की संभावना है। मंगलवार को हरिद्वार और ऊधमसिंह नगर जिले में बहुत अधिक कोहरा छाने की संभावना है। इसको देखते हुए यलो अलर्ट जारी किया गया है।

देहरादून एयरपोर्ट पर घने कोहरे से सुबह की हवाई सेवाएं प्रभावित हो रही हैं। सोमवार को भी कोहरे के कारण दिल्ली से आने वाली एक फ्लाइट को डायवर्ट करना पड़ा जो बाद में निरस्त हो गई। वहीं दो फ्लाइट विलंब से एयरपोर्ट पर पहुंची। जौलीग्रांट स्थित देहरादून एयरपोर्ट पर संचालित होने वाली हवाई सेवाओं पर कोहरे का असर पड़ रहा है।

सोमवार को क्षेत्र में घना कोहरा था जिससे एयरपोर्ट कम दृश्यता के कारण दिल्ली से सुबह 7.20 पर आने वाली एलायंस एयर की फ्लाइट को डायवर्ट करना पड़ा जिससे बाद में रद कर दिया गयाय।वहीं सुबह 8.45 पर दिल्ली से आने वाली इंडिगो की फ्लाइट दोपहर 11.50 पर पहुंची। प्रातः 10 बजे तक एयरपोर्ट पर कोई फ्लाइट नहीं उतर सकी थी।

इसके बाद इंडिगो की सुबह 10.30 पर अहमदाबाद से आने वाली फ्लाइट भी डेढ़ घंटे बाद 12 बजे एयरपोर्ट पर पहुंच सकी। इससे पूर्व रविवार को भी एक फ्लाइट जहां एक घंटा लेट एयरपोर्ट पहुंची थी तो दूसरी को डायवर्ट करना पड़ा था।हवाई सेवाओं का समय गड़बडाने से हवाई सेवा का लाभ लेने वाले यात्रियों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। दोपहर में मौसम साफ होने पर अन्य फ्लाइट रोजाना की भांति संचालित होती रही।

घने कोहरे का असर रेल सेवाओं को भी प्रभावित कर रहा है। पुरी व योगनगरी ऋषिकेश के बीच संचालित होने वाली कलिंगा उत्कल (पुरी एक्सप्रेस) भी सोमवार को कोहरे के कारण करीब चार घंटे लेट हो गई। पिछले दिनों भी कलिंगा उत्कल एक्सप्रेस कोहरे के कारण विलंब से योगनगरी ऋषिकेश पहुंची थी। यह ट्रेन प्रतिदिन ऋषिकेश-पुरी के बीच संचालित होती है। यह ट्रेन रात्रि 9:50 बजे योगनगरी ऋषिकेश स्टेशन पर पहुंचती है। जबकि प्रात: 5:35 बजे यहां से रवाना होती है।

Himalayan Discover
Himalayan Discoverhttps://himalayandiscover.com
35 बर्षों से पत्रकारिता के प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक व सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सामाजिक, आर्थिक, राजनैतिक, धार्मिक, पर्यटन, धर्म-संस्कृति सहित तमाम उन मुद्दों को बेबाकी से उठाना जो विश्व भर में लोक समाज, लोक संस्कृति व आम जनमानस के लिए लाभप्रद हो व हर उस सकारात्मक पहलु की बात करना जो सर्व जन सुखाय: सर्व जन हिताय हो.
RELATED ARTICLES