Sunday, February 16, 2025
Homeउत्तराखंडजनपद उत्तरकाशी के गंगनानी में नदी किनारे फंसी गाय को SDRF टीम...

जनपद उत्तरकाशी के गंगनानी में नदी किनारे फंसी गाय को SDRF टीम ने किया रेस्क्यू

उत्तरकाशी। जिला नियंत्रण कक्ष द्वारा SDRF को सूचना मिली कि भटवाड़ी से 14 किमी आगे गंगोत्री की ओर गंगनानी में नदी के किनारे एक गाय 3-4 दिन से फंसी हुई है जो वहाँ से निकल पाने में असमर्थ है।

उक्त घटना की जानकारी मिलते ही SDRF रेस्क्यू टीम  रेस्क्यू के उपकरणों के साथ घटनास्थल की ओर रवाना हुई। गाय  घास चरते समय फिसलने से नदी में गिर गयी व काफी दूर बहने के बाद किनारे पर आ गयी, परन्तु रास्ता न होने के कारण वही पर फंस गई थी। घटनास्थल मुख्यमार्ग से लगभग 01 किमी नीचे, झाड़ीदार व कांटेदार तथा अत्यंत दुर्गम स्थान पर था जहाँ तक पहुँचना किसी के लिए आसान नही था।

SDRF व NDRF टीम संयुक्त बचाव अभियान चलाते हुए अत्यधिक दुर्गम रास्तों से होते हुए घटनास्थल तक पहुँची। कई दिनों से फंसे होने व भूख से व्याकुल होने के कारण गाय आक्रामक भी हो गयी थी तथा किसी को भी अपने पास नही आने दे रही थी। परन्तु बचाव टीमों द्वारा पूर्ण तत्परता व कार्यकुशलता से गाय को सकुशल रेस्क्यू कर मुख्य मार्ग तक पहुँचाया।

Himalayan Discover
Himalayan Discoverhttps://himalayandiscover.com
35 बर्षों से पत्रकारिता के प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक व सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सामाजिक, आर्थिक, राजनैतिक, धार्मिक, पर्यटन, धर्म-संस्कृति सहित तमाम उन मुद्दों को बेबाकी से उठाना जो विश्व भर में लोक समाज, लोक संस्कृति व आम जनमानस के लिए लाभप्रद हो व हर उस सकारात्मक पहलु की बात करना जो सर्व जन सुखाय: सर्व जन हिताय हो.
RELATED ARTICLES