Thursday, November 21, 2024
Homeउत्तराखंडएसड़ीएम कोटद्वार ने उत्तर प्रदेश में घुसकर जब्त किया गढ़वाली का ट्रैक्टर।

एसड़ीएम कोटद्वार ने उत्तर प्रदेश में घुसकर जब्त किया गढ़वाली का ट्रैक्टर।

कोटद्वार (हि. डिस्कवर)

पौड़ी जनपद के कोटद्वार भाबर क्षेत्र में हल्दुख़ाता में पेशावर कांड के नायक वीर चंद्र सिंह गढ़वाली के पोते को गिरफ्तार करने एसड़ीएम कोटद्वार को उत्तर प्रदेश क्षेत्र में घुसना पड़ा। एसड़ीएम कोटद्वार सोहन सिंह सैनी ने जानकारी देते हुए बताया कि यह प्रकरण अवैध खनन से जुडा हुआ है। जैसे ही हमें जानकारी प्राप्त हुई कि मालन क्षेत्र में अवैध खनन चल रहा है, हम मय राजस्व पुलिस तहसीलदार सहित गए तो पाया एक ट्रैक्टर ट्राली में रेत बजरी भरी जा रही है, जो हमें देखकर वहाँ से भागने लगा। हमने पीछा किया और सड़क के दूसरे छोर में उसकी ट्रैक्टर ट्राली जब्त कर दी, जिसमें से एक व्यक्ति भाग गया व दूसरा पकड़ में आया जिसने शराब पी रखी थी व उसे हमने पकड़कर थाने में बिठा दिया है।

वहीं एक विडिओ जारी हुआ जिसमें वीर चंद्र सिंह गढ़वाली के पोते अंजू गढ़वाली का कहना है कि एसडीएम कोटद्वार मय फ़ोर्स हमारे घर में घुस आये व हमारी गौधाम में खड़े ट्रैक्टर में जबरदस्ती रेत भरकर मेरे भाई को भी उठा ले गए। हमने उन्हें बताया भी कि हमारा क्षेत्र उत्तर प्रदेश में हैं लेकिन वह नहीं माने व मेरे भाई को मारा-पीटा और गाड़ी में जबरदस्ती बिठाकर ले गए।

चूँकि खबर पेशावर कांड के नायक वीर चंद्र सिंह गढ़वाली के परिवार से जुड़ी हुई है इसलिए खबर की सच्चाई की जाँच करने के लिए हमारे द्वारा एसड़ीएम कोटद्वार से टेलीफोन पर जानकारी ली गई। उन्होंने जो कुछ जानकारी साझा की वह हमने आप तक साझा कर दी हैं लेकिन प्रश्न यह उठता है कि किसी गाड़ी का पीछा करते हुए बिना दूसरे प्रदेश के पुलिस बल व राजस्व विभाग या वन विभाग को जानकारी साझा किये दूसरे प्रदेश में दाखिल हुआ जा सकता है। हो सकता है कि एसड़ीएम के पास ऐसे अधिकार होते हों।

Himalayan Discover
Himalayan Discoverhttps://himalayandiscover.com
35 बर्षों से पत्रकारिता के प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक व सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सामाजिक, आर्थिक, राजनैतिक, धार्मिक, पर्यटन, धर्म-संस्कृति सहित तमाम उन मुद्दों को बेबाकी से उठाना जो विश्व भर में लोक समाज, लोक संस्कृति व आम जनमानस के लिए लाभप्रद हो व हर उस सकारात्मक पहलु की बात करना जो सर्व जन सुखाय: सर्व जन हिताय हो.
RELATED ARTICLES