Saturday, March 15, 2025
HomeUncategorizedसारा और कार्तिक फिर आशिकी करने को तैयार, आशिकी 3 में दिख...

सारा और कार्तिक फिर आशिकी करने को तैयार, आशिकी 3 में दिख सकते हैं साथ

पिछले काफी समय से फिल्म आशिकी 3 चर्चा में है और साथ ही यह फिल्म कास्टिंग को लेकर भी सुर्खियां बटोर रही है। अब जो खबर आ रही है, उससे बेशक उन लोगों के दिल में लड्डू फूटने लगेंगे, जो सारा अली खान और कार्तिक आर्यन को पर्दे पर फिर साथ देखने की राह देख रहे थे। दरअसल, खबर है कि आशिकी 3 के लिए ये सितारे फिर साथ आ सकते हैं। आइए जानते हैं क्या कुछ जानकारी मिली है। रिपोर्टों के मुताबिक, आशिकी 3 में कार्तिक की जोड़ी सारा के साथ बनने जा रही है। कार्तिक का नाम तो पहले ही इस फिल्म के लिए तय था, लेकिन उनकी लीड हीरोइन फाइनल नहीं हुई थी। कई नामों पर विचार करने के बाद निर्देशक अनुराग बसु की तलाश अब सारा पर आकर खत्म हुई है। चर्चा है कि दोनों दोबारा साथ काम करने के लिए उत्साहित हैं। हालांकि, अभी इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं हुई है।

सारा-कार्तिक की जोड़ी पहली बार निर्देशक इम्तियाज अली ने बनाई थी। उन्होंने अपनी फिल्म लव आजकल में दोनों को लिया था, लेकिन फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो गई थी। 40 करोड़ रुपये के बजट में बनी यह फिल्म बस अपनी लागत ही निकाल पाई थी। फिल्म से निर्देशक समेत कलाकारों को बहुत उम्मीदें थीं, लेकिन यह दर्शकों का दिल जीतने में असफल रही थी।  हालांकि, सारा और कार्तिक की केमिस्ट्री ने दर्शकों को उनका मुरीद बना लिया था।

सारा और कार्तिक एक-दूसरे को डेट कर चुके हैं। लव आजकल की शूटिंग के दौरान दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ी थीं। सारा ने कई बार खुलेआम कार्तिक के प्रति अपने प्यार का इजहार किया था। उन्होंने कार्तिक को डेट करने की इच्छा भी जताई थी। दोनों अक्सर एक-दूसरे के साथ घूमते-फिरते दिखते थे, लेकिन फिर अचानक दोनों के रास्ते अलग-अलग हो गए। कार्तिक ने सारा को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो कर दिया। इसके बाद उनका नाम अनन्या पांडे के साथ जुड़ा।

आशिकी का पहला पार्ट 1990 में रिलीज हुआ था, जिसमें राहुल रॉय और अनु अग्रवाल ने मुख्य भूमिका निभाई थी। इसके बाद इसका दूसरा पार्ट आशिकी 2 2013 में दर्शकों के बीच आया और यह भी दर्शकों की कसौटी पर खरा उतरा। इसमें आदित्य रॉय कपूर और श्रद्धा कपूर ने मुख्य भूमिका निभाई थी। दोनों की जोड़ी तो दर्शकों को पसंद आई ही, साथ ही साथ यह फिल्म आदित्य के करियर के लिए मील का पत्थर साबित हुई। सारा फिल्म ऐ वतन मेरे वतन, निर्देशक जगन शक्ति की फिल्म, लक्ष्मण उतेकर की फिल्म, गैसलाइट और मर्डर मुबारक में नजर आएंगी, वहीं कार्तिक के खाते से शहजादा, प्यार का पंचनामा 3, लुका छिपी 2, कैप्टन इंडिया और सत्यप्रेम की कथा जैसी फिल्में जुड़ी हैं।

अगर आप सारा-कार्तिक के प्रशंसकों में शुमार हैं तो आप लव आजकल नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं, वहीं सारा की बेहतरीन फिल्मों में शुमार केदारनाथ जी5 पर है। अतरंगी रे हॉटस्टार पर तो सिम्बा जी5 पर देखी जा सकती है। दूसरी तरफ ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आप कार्तिक की दूसरी शानदार फिल्मों का भी लुत्फ उठा सकते हैं। उनकी हिट फिल्म भूल भुलैया 2, धमाका और लुका छिपी नेटफ्लिक्स पर मौजूद हैं, वहीं कार्तिक की आखिरी रिलीज फ्रेडी हॉटस्टार पर है।

Himalayan Discover
Himalayan Discoverhttps://himalayandiscover.com
35 बर्षों से पत्रकारिता के प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक व सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सामाजिक, आर्थिक, राजनैतिक, धार्मिक, पर्यटन, धर्म-संस्कृति सहित तमाम उन मुद्दों को बेबाकी से उठाना जो विश्व भर में लोक समाज, लोक संस्कृति व आम जनमानस के लिए लाभप्रद हो व हर उस सकारात्मक पहलु की बात करना जो सर्व जन सुखाय: सर्व जन हिताय हो.
RELATED ARTICLES