Tuesday, December 3, 2024
Homeउत्तराखंडसैल्यूट पुलिसमैन विनोद पंवार। अलकनन्दा की विकराल लहरों से समाने जा रही...

सैल्यूट पुलिसमैन विनोद पंवार। अलकनन्दा की विकराल लहरों से समाने जा रही लड़कियों को पलक झपकते ही बचा लिया।

चमोली पुलिस के जवान ने अपनी जान पर खेल कर बचाई दो युवतियों की जान !
◆ कर्णप्रयाग संगम पर खुदकुशी करने की कोशिश में थी दोनों युवतियां ।
◆ दो दिन पूर्व की घटना सोशल मीडिया पर एक वीडियो से हुई उजागर । लोग बोले सल्यूट चमोली पुलिस ।
◆ अलकनंदा की विकराल लहरों में समाने से पहले ही वापस खींच लिया विनोद ने दोनों युवतियों को ।

(शशि भूषण मैठाणी ‘पारस’)

बात विगत 29 जनवरी की है, जब कर्णप्रयाग में चमोली ट्रैफिक पुलिस के जवान विनोद सिंह पंवार ने अपने दायित्वों को बखूबी निभाते हुए दो युवतियों को बचाया, तो हर तरफ उसकी जोरदार तारीफ होने लगी । हर कोई जवान विनोद के अदम्य साहस और कौशलता की प्रशंसा करता दिखा।

दरअसल पुलिस को सूचना मिली थी कि संगम तट पर दो लड़कियां संदिग्ध अवस्था में दिखाई दे रही हैं । जो ठीक पोखरी पुल के नीचे नदी से सटे एक बड़ी चट्टान पर काफी देर से टहल रही हैं, जो कि मानसिक रूप से कुछ परेशान लग रही हैं । यहां बताते चलें कि दोनों लड़कियों को लोग बहुत दूर-दूर से देख रहे थे । लोग उनकी पल की गतिविधियों पर नजर रखे हुए थे । इस बात की दोनों लड़कियों भनक तक नहीं लगने दी ।

सूचना मिलते ही पुलिस तुरन्त हरकत में आ गई, इस बीच कॉन्स्टेबल विनोद पंवार दूर झाड़ियों के बीच से छुपते बचते हुए एकदम लड़कियों के करीब पहुंच गये। इतने में एक लड़की तेज बहाव में बहने लगी तो विनोद ने जोर से उसके बाल पकड़ लिए । लेकिन मुसीबत तब और बढ़ गई जब दूसरी लड़की भी बहती लड़की के साथ खिंचे जा रही थी, यहां बताते चलें कि इन दोनों लड़कियों ने आपस में एक दूसरे का हाथ अपने दुपट्टे से कसकर बांधा हुआ था।
फिर भी साहसी कांस्टेबल विनोद ने अपनी जान पर खेलकर दोनों लड़कियों को अलकनंदा की उफनती विकराल लहरों में समाने से पहले ही वापस खींच लिया। और उन्हें बचा लिया ।

पुलिस टीम व कांस्टेबल विनोद को पता ही नहीं चला कि उनकी बहादुरी कहीं दूर से कैमरे में कैद हो रही है :-

 

आQ
अमूमन होता क्या है कि ऐसे मामलों में हर कोई अपनी पीठ थपथपाना चाहता है । प्रचार-प्रसार हेतु खुद ही मीडिया के तमाम माध्यमों से अपनी खबर भी भेजते हैं, लेकिन यहां चमोली पुलिस और खुद बचाव कार्य में जुटी पुलिस ने अपने दायित्वों को बखूबी निभाया और वापस अपने रूटीन कार्यों में जुट गए। लेकिन लोगों के सामने जब यह वीडियो सोशल मीडिया के मार्फ़त दो दिनों बाद आया तो हर तरफ चमोली पुलिस व बहादुर जवान विनोद की जमकर तारीफ होने लगी ।

जब पुलिस के आलाधिकारियों से जानकारी जुटाई गई तो उनका कहना था कि मामला लड़कियों से जुड़ा हुआ होने के कारण इस मामले को ज्यादा प्रचारित नहीं किया गया जबकि दोनों लड़कियों की पहचान छुपाते हुए पुलिस ने कहा कि उनकी काउंसलिंग की गई है, और आगे भी जरूरत पड़ने पर काउंसलिंग की जाएगी ।

फिलहाल दोनों लड़कियां बिल्कुल स्वस्थ एवं सुरक्षित हैं ।
घटना के प्रत्यक्षदर्शियों द्वारा बताया गया कि, यदि चमोली पुलिस तत्काल हरकत में न आती तो दोनों युवतियों को बचा पाना मुश्किल हो जाता ।

जिले की पुलिस कप्तान श्वेता चौबे द्वारा भी साहसी जवान विनोद के इस कार्य की प्रशंसा की गई और उन्हें पुरस्कृत करने की घोषणा भी की । पुलिस कप्तान ने कहा कि मानव जीवन बचाना कर्तव्य के श्रेष्ठ कार्यो में से एक है । कॉन्स्टेबल विनोद सिंह पंवार के इस उत्कृष्ट कार्य की सूचना उच्चाधिकारियों को भी प्रेषित की जाएगी।

 

Himalayan Discover
Himalayan Discoverhttps://himalayandiscover.com
35 बर्षों से पत्रकारिता के प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक व सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सामाजिक, आर्थिक, राजनैतिक, धार्मिक, पर्यटन, धर्म-संस्कृति सहित तमाम उन मुद्दों को बेबाकी से उठाना जो विश्व भर में लोक समाज, लोक संस्कृति व आम जनमानस के लिए लाभप्रद हो व हर उस सकारात्मक पहलु की बात करना जो सर्व जन सुखाय: सर्व जन हिताय हो.
RELATED ARTICLES