Thursday, November 21, 2024
Homeउत्तराखंडमंहगाई के विरोध में सड़क से लेकर सदन तक हंगामा, नेता प्रतिपक्ष...

मंहगाई के विरोध में सड़क से लेकर सदन तक हंगामा, नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह के साथ कांग्रेस विधायक साइकिल चलाकर पहुँचे विधानसभा।

देहरादून (हि. डिस्कवर)।

उत्तराखंड विधानसभा के मानसून सत्र के चौथा दिन नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह के नेतृत्व में कांग्रेस विधायक बढ़ते पेट्रोल-डीज़ल के दामों के विरोध में साइकिल चलाकर विधानसभा पहुँचे।विपक्ष ने इस रैली के माध्यम से पेट्रोल-डीजल और रसोई गैस के भावों में अप्रत्याशित वृद्धि की ओर सरकार का ध्यान आकर्षित किया गया।

इस मौक़े पर नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने कहा की सत्ता में बैठे लोगों ने देश और प्रदेश की जनता से वादा किया था कि यदि जनता डबल इंजन की सरकार बनाने का कार्य करेगी तो सत्ता में आने के बाद वे महंगाई पर अंकुश लगाने का कार्य करेंगे, लेकिन सरकार इसके विपरीत आचरण कर रही है। पेट्रोल-डीजल और रसोई गैस के भाव आसमान छू रहे हैं। महंगाई अपने चरम पर है और गरीब आदमी का जीना दूभर हो गया है। इसी उद्देश्य से हम आज साइकिल रैली के माध्यम से विधानसभा भवन आए हैं और सत्र में इस विषय को उठाने का कार्य करेंगे।

Himalayan Discover
Himalayan Discoverhttps://himalayandiscover.com
35 बर्षों से पत्रकारिता के प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक व सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सामाजिक, आर्थिक, राजनैतिक, धार्मिक, पर्यटन, धर्म-संस्कृति सहित तमाम उन मुद्दों को बेबाकी से उठाना जो विश्व भर में लोक समाज, लोक संस्कृति व आम जनमानस के लिए लाभप्रद हो व हर उस सकारात्मक पहलु की बात करना जो सर्व जन सुखाय: सर्व जन हिताय हो.
RELATED ARTICLES