Friday, January 3, 2025
HomeUncategorizedजल्द ही फिर लौटने वाला है रॉकी भाई, केजीएफ 3 में आएँगे...

जल्द ही फिर लौटने वाला है रॉकी भाई, केजीएफ 3 में आएँगे नजर

कन्नड़ सुपरस्टार यश की ब्लॉकबस्टर मूवी केजीएफ 2 के तीसरे पार्ट को लेकर बहुत लंबे वक्त से चर्चाएं  भी बढ़ती जा रही है। मगर अभी तक इसे लेकर आधिकारिक सूचना सामने नहीं आई थी। आज केजीएफ 2 की रिलीज को पूरा 1 वर्ष बीत  गया है। इस ब्लॉकबस्टर मूवी की रिलीज के 1 साल पूरे होने की खुशी में मूवी की निर्माता कंपनी होमेबल फिल्म्स ने एक बड़ा इशारा भी कर रहा है। जिसे देखकर फैंस खुशी से 7वें आसमान पर पहुंच रहा है। मेकर्स ने केजीएफ 2 की रिलीज की फर्स्ट एनिवर्सिरी पर एक धमाकेदार वीडियो जारी कर यश की मूवी के तीसरे पार्ट का इशारा दिया है।

केजीएफ 3 का मेकर्स ने कर दिया बड़ा ऐलान !!: इस वीडियो में केजीएफ 2 की विश्व को निर्मातओं ने इस स्पेशल वीडियो से रीविजट करवाया। साथ ही सवाल भी पूछा कि वर्ष 1978 से 1981 के मध्य आखिर यश कहां था? इस प्रश्न को लेकर जो उत्सुकता निर्माताओं ने इस वीडियो के माध्यम से पेश की है। इससे साफ है कि केजीएफ 3 जल्दी ही बनने वाली है। जिसका इशारा इस वीडियो के माध्यम से दिया है।

ये वीडियो साझा कर निर्माता ने ट्वीट में लिखा, सबसे पावरफुल इंसान का सबसे पावरफुल प्रॉमिस रखा गया है। केजीएफ 2 हमें एक यादगार सफर पर ले गया इसमें कभी न भूलने वाले किरदार और एक्शन थे। सिनेमा का ग्लोबल सेलिब्रेशन, रिकॉर्ड ब्रेकिंग परफॉर्मेंस और दिल जीतने वाली मूवी। यादगार कहानियों के पूरे होने का एक साल। केजीएफ चैप्टर 2 हालांकि इस वीडियो में कैप्शन्स के माध्यम से केजीएफ 3 का इशारा दिया गया है।

Himalayan Discover
Himalayan Discoverhttps://himalayandiscover.com
35 बर्षों से पत्रकारिता के प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक व सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सामाजिक, आर्थिक, राजनैतिक, धार्मिक, पर्यटन, धर्म-संस्कृति सहित तमाम उन मुद्दों को बेबाकी से उठाना जो विश्व भर में लोक समाज, लोक संस्कृति व आम जनमानस के लिए लाभप्रद हो व हर उस सकारात्मक पहलु की बात करना जो सर्व जन सुखाय: सर्व जन हिताय हो.
RELATED ARTICLES