Sunday, July 13, 2025
Homeउत्तराखंडपटवारी भर्ती परीक्षा प्रकरण में रिटायर शिक्षक गिरफ्तार

पटवारी भर्ती परीक्षा प्रकरण में रिटायर शिक्षक गिरफ्तार

हरिद्वार। पटवारी भर्ती परीक्षा प्रश्नपत्र लीक प्रकरण में गिरफ्तारी का सिलसिला जारी है। एसआईटी ने अब लक्सर के रहने वाले रिटायर शिक्षक को गिरफ्तार करते हुए दो लाख की रकम, अभ्यर्थियों के चेक बरामद किए हैं। अब तक कुल 12 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है। जिला पुलिस कार्यालय सभागार में पत्रकारों को जानकारी देते हुए नगर पुलिस अधीक्षक स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस रिमांड पर मुख्य आरोपी लोकसेवा आयोग के निलंबित अनुभाग अधिकारी, पॉलीटेक्निक शिक्षक राजपाल, उसके भतीजे संजीव दुबे ने पूछताछ में कई अहम खुलासे किए थे। उन्होंने बताया कि एक आरोपी रिटायर शिक्षक अभयराम निवासी पीतपुर लक्सर की भी भूमिका सामने आई।

अपने एक परिचित की मदद से रिटायर शिक्षक की मुलाकात राजपाल से हुई थी। उसके बाद करीब छह अभ्यर्थियों को लेकर वह बिहारीगढ़ सहारनपुर के रिजॉर्ट में लेकर पहुंचा था। उन्होंने बताया कि आरोपी के कब्जे से दो लाख रुपये की रकम, सिक्योरिटी के लिए अभ्यर्थियों से लिए गए चेक बरामद हुए हैं। आरोपी को देहरादून स्थित भ्रष्टाचार निवारण कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है।

Himalayan Discover
Himalayan Discoverhttps://himalayandiscover.com
35 बर्षों से पत्रकारिता के प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक व सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सामाजिक, आर्थिक, राजनैतिक, धार्मिक, पर्यटन, धर्म-संस्कृति सहित तमाम उन मुद्दों को बेबाकी से उठाना जो विश्व भर में लोक समाज, लोक संस्कृति व आम जनमानस के लिए लाभप्रद हो व हर उस सकारात्मक पहलु की बात करना जो सर्व जन सुखाय: सर्व जन हिताय हो.
RELATED ARTICLES