ऋषिकेश (हि. डिस्कवर)
गौड़ भ्रातृ मण्डल सिमलना मल्ला, दुगड्डा, पौड़ी गढ़वाल से गौड़ भ्रातृ मण्डल के अध्यक्ष सोम प्रकाश गौड़ और ग्राम प्रधान राजेन्द्र कुमार गौड़ के नेतृत्व में एक शिष्ट मण्डल ने यमकेश्वर विधानसभा विधायक श्रीमती रेनू बिष्ट से गंगा भोगपुर में ग्राम – सिमलना मल्ला, दुगड्डा, पौड़ी गढ़वाल के विभिन्न समस्याओं को लेकर मुलाकात की, व उनका पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया।
इस मुलाकात में मुख्य रूप से सिमलना मल्ला में एक सामुदायिक भवन का निर्माण, एक मोबाइल टावर की स्थापना और वर्ष 2023 में प्राकृतिक आपदा से क्षतिग्रस्त प्राकृतिक जलस्रोत के संरक्षण और संवर्धन पर चर्चा की गयी | विधायक श्रीमती रेनू बिष्ट ने शिष्ट मण्डल से सिमलना मल्ला की समस्याओं को ध्यान पूर्वक सुना और आश्वासन दिया कि यथाशीघ्र सभी मांगों को निस्तारित किया जाएगा | यह वार्ता बहुत सौहार्द पूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुई |
इस अवसर पर इण्टरमीडिएट कॉलेज पोखरी अजमीर के प्रधानाचार्य मनवरलाल भारती और ग्राम जौरासी के प्रधान चण्डी प्रसाद कुकरेती भी इण्टरमीडिएट कॉलेज पोखरी अजमीर को इण्टर कक्षा में विज्ञान वर्ग के लिए सवित्त मान्यता प्रदान करने हेतु विधायक श्रीमती रेनू बिष्ट को मिले। इस दौरान विधायक श्रीमती रेनू बिष्ट कहा कि मेरे स्तर के जो भी कार्य होंगे मैं उन्हें यथाशीघ्र निस्तारित कराने का प्रयास करूंगी |
इस शिष्ट मण्डल मे सोम प्रकाश गौड़, अशोक गौड़ , राजेन्द्र कुमार गौड़, मनवरलाल भारती, चण्डी प्रसाद कुकरेती, श्रीकान्त गौड़, अनिल गौड़ आदि मौजूद थे |