Monday, January 19, 2026
HomeUncategorizedअगले 5 दिन गर्मी से राहत, आईएमडी का अलर्ट- हो सकती है...

अगले 5 दिन गर्मी से राहत, आईएमडी का अलर्ट- हो सकती है भारी बारिश

नई दिल्ली। मौसम विभाग ने चिलचिलाती गर्मी और लू के थपेड़ों के बीच राहत की खबर दी है। आईएमडी ने बताया है कि अगले 3 दिनों में पूर्वोत्तर भारत के कुछ हिस्सों जैसे अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय में भारी वर्षा होने की संभावना है। पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड और ओडिशा के अलग-अलग इलाकों में भी मध्यम वर्षा होने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है। पूर्वी यूपी और बिहार में थी गरज चमक के साथ फुहारें पडऩे का पूर्वानुमान है।

दिल्लीवासियों को भी अगले पांच दिनों तक हीटवेव के दौर से कुछ हद तक राहत मिल सकती है, क्योंकि बारिश से राष्ट्रीय राजधानी और उसके आस-पास के इलाकों में गर्मी का प्रकोप कम होगा। आईएमडी बुलेटिन के मुताबिक, दिल्ली और आसपास के इलाकों में अधिकतम तापमान 27 अप्रैल तक 40 डिग्री सेल्सियस के नीचे रहेगा। मध्य उत्तर प्रदेश के ऊपर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बनने और बंगाल की खाड़ी से नमी आने के कारण अधिकतम तापमान में 5 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट आने की संभावना है। इस दौरान बूंदाबांदी भी हो सकती है।

Himalayan Discover
Himalayan Discoverhttps://himalayandiscover.com
35 बर्षों से पत्रकारिता के प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक व सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सामाजिक, आर्थिक, राजनैतिक, धार्मिक, पर्यटन, धर्म-संस्कृति सहित तमाम उन मुद्दों को बेबाकी से उठाना जो विश्व भर में लोक समाज, लोक संस्कृति व आम जनमानस के लिए लाभप्रद हो व हर उस सकारात्मक पहलु की बात करना जो सर्व जन सुखाय: सर्व जन हिताय हो.
RELATED ARTICLES